ब्रेकिंग
विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला...

लोगों तक निशुल्क कानूनी जानकारी पहुंचाना सेवा का काम : जगदम्बा राय

शिवरीनारायण। माघी मेले में 27 फरवरी से 11 मार्च तक प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को निशुल्क कानूनी जानकारी प्रदान की गई। मेला समापन के अंतिम दिन जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदम्बा राय, एडीजे सक्ती संतोष आदित्य, व्यवहार न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण शिव प्रकाश त्रिपाठी, महाशिवरात्रि के दिन दोपहर में स्टाल का अवलोकन करने पहुंचे। जिला न्यायाधीश जगदम्बा राय ने स्टाल पहुंचे लोगों को विभिन्ना क़ानूनी जानकारी दी एवं पापलेट का वितरण किया । उन्होंने पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी के द्वारा दी जा रही निशुल्क सेवा की प्रसंशा की। न्यायाधीश राय ने कहा कि अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी विगत 3 वर्षों से अपनी स्वेच्छा से लोगों मेला में स्टाल लगाकर सेवा कर रहे हैं। लोगो को निशुल्क कानूनी जानकारी उपलब्ध कराना भी सेवा का ही रूप हैं। तिवारी का प्रयास अनुकरणीय हैं। ऐसी सेवा की भावना सभी में होनी चाहिए ताकि लोगों का विश्वास कानून पर बनी रहे। न्यायाधीश ने कहा कि तिवारी के सराहनीय कार्य का इनाम प्राधिकरण उनको देगा। पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी द्वारा 27 फरवरी से 11 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक स्टाल में आने वाले 11 हजार दो सौ से अधिक लोगों को लोक अदालत योजना, अभिरक्षा में ब्यक्ति को विधिक सहायता योजना, सेवानिवृत्ति के पश्चात परिलब्धियों की प्राप्ति के लिए स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत योजना, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये विधिक सेवाएं योजना, मानसिक रूप से बीमा और मानसिक रूप से विकलांग ब्यक्तियों के लिये विधिकसेवायें योजना, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिकों के विधिक अधिकार, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन योजना, पीसीपीएनडीटी कानून के तहत अपराध, बाल विवाह प्रतिषेध सम्बधी विधिक जागरूकता, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, मौलिक अधिकार, टोनही प्रताड़ना,सहित विभिन्न कानूनी जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर देव प्रसाद साहू, एमआर कश्यप, भुनेश्वर बंजारे, गजेन्द्र बंजारे, पैरालीगल वालिंटियर संतोष कुमार कश्यप, रमेश कुमार दिवाकर,सहदेव दास महंत, सागर कुमार आदिले,रिखी राम कुर्रे, बृजनारायण आदित्य, सचिन मिश्रा, नवागढ़ तहसीलदार संजय मिंज, शिवरीनारायण तहसीलदार प्रकाश चन्द साहू, थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा, मुख्यालय पटवारी मोहन बनर्जी, दिग्विजय गिरी गोस्वामी, मुकेश कुमार पाटिल, गजानन्द साहू, चंद्रशेखर कश्यप, विश्वनाथ नोनिया, पिंटू भट, दीपक साहू, बजरंग यादव, कोटवार लीलाराम कश्यप, शिव कुमार चौहान, प्रकाश सहिस उपस्थित थे।