कच्चे मकान की दीवार गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत, गर्भवती महिला भी घायल
आगर मालवा: आगर मालवा के नलखेड़ा नगर के मेवातीपुरा वार्ड 11 में एक मकान की दीवार गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उचित उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया।
मंगलवार को दोपहर के समय नलखेडा नगर के मेवातीपुरा मोहल्ले में एक मकान की दीवार गिरने से 10 वर्षीय बालक अमन खान की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक गर्भवती महिला(28) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे शासकीय चिकित्सालय नलखेड़ा पर प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है एवं बच्चे के शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।