ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

रायपुर में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 हृदय रोगियों की जांच और शुगर टेस्ट

रायपुर: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर हास्पिटल द्वारा मैग्नेटो व अंबुजा माल में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 300 से अधिक हृदय रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिए गए। प्रबंधन ने बताया कि मैग्नेटो माल में लगभग 100 लोगों के हृदय रोग की जांच की गई। अंबुजा माल में लगभग 150 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर में कार्डियोलाजिस्ट डा. जावेद अली खान, डा. शैलेश शर्मा, डा. प्रणय, डा. जावेद परवेज़, डा. संजय दुबे, कार्डियक सर्जन डा. विनोद आहूजा, पीडियाट्रिक्ट कार्डियोलाजिस्ट डा. प्रशांत ठाकुर, डा. संजय दुबे शामिल थे।

चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान समय मे स्त्री व पुरुष दोनों में हृदय रोग व पोस्टकोविड हृदयघात की समस्या भी बढ़ी है। इधर, स्वास्थ्य जांच के दौरान लोगों ने आयोजन के लिए रामकृष्ण केयर हास्पिटल की पूरी टीम का आभार जताया। जांच के लिए आए एक व्यक्ति ने कहा कि मेरे पिता को पिछले 15 वर्षों से हृदय संबंधी समस्या है। जब हम हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम से मिले।

उन्होंने ध्यानपूर्वक से हमारी समस्याओं को सुना। पिता की मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद उचित सलाह भी मिली। चिकित्सकाें ने बताया कि मानव शरीर में हृदय की नियमित धड़कनों से ही उसका जीवन चलता है। बैलून की तरह नाज़ुक दिल की किसी भी बीमारी के लिए विशेष देखभाल व इलाज़ जरूरी है

लाइफबर्थ सहित 50 केंद्रों में हुई निशुल्क मधुमेह जांच

लाइफबर्थ हास्पिटल सहित 50 केंद्रों में बुधवार को निशुल्क मधुमेह जांच की गई। इस आयोजन में एक दिन में दस हजार निशुल्क जांच करने का लक्ष्य रखा गया। डा. जवाहर अग्रवाल एवं डा. अरुण कुमार केडिया ने बताया कि लाइफबर्थ हास्पिटल के साथ ही गोल चौक, पंडरी मार्किट, आमानाका और कोटा में कुछ स्थान, अनुपम गार्डन, पुलिस ग्राउंड, बूढ़ा तालाब, कलेक्टोरेट परिसर, लालपुर चौक, सड्डू, बीटीआइ मैदान, आक्सीजोन, रवि भवन, जीइ रोड, गोगांव, गोंदवारा, धरसींवा जैसे विभिन्न केंद्रों में मधुमेह जांच की गई।

उन्होंने बताया कि एक अध्धयन से पता चला है कि 50 फीसद भारतीय बिना किसी तरह के इलाज के रहते हैं, जिन लोगों का इलाज भी किया जाता है उनमें से केवल 25 फीसद का ही मधुमेह अच्छी तरह से नियंत्रित होता हैं। उन्होंने बताया कि टेस्ट के पश्चात जरूरतमंद मरीजों को कूपन दिया जाएगा, जिससे वे 1800 रुपये के टेस्ट लाइफवर्थ हास्पिटल में निशुल्क करवा सकेंगे।

विप्र कालेज में योग केंद्र का शुभारंभ

विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में योग केंद्र का शुभांरभ हुआ। योग विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना मिश्रा ने अतिथियों के साथ विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। विप्र योग केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल ने हमें सिखा दिया कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग शामिल होना चाहिए।

नियमित योग हमारे आरोग्य के साथ आत्म विकास और एकाग्रता में वृद्धि करता है। विशिष्ट अतिथि योगाचार्य कप्तान सिह ने कहा कि योग मन और शरीर को स्वस्थ रखने के साथ आमदनी का एक अच्छा जरिया भी है।

प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि केंद्र खुलने से विद्यार्थी और शिक्षक प्रतिदिन योगाभ्यास करके शारीरिक और मानसिक उर्जा प्राप्त करेंगे। विप्र महाविद्यालय में वर्ष 2002 से योग में पी.जी. डिप्लोमा का संचालन किया जा रहा है।