ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

आठ रोलिंग मिलों पर लटका ताला,180 से अधिक पर बंद होने का खतरा मंडराया

रायपुर। महंगी बिजली, महंगा कोयले के साथ अनुपलब्धता और बीएसपी से कच्चा माल नहीं मिलने के कारण इन दिनों प्रदेश की 180 से अधिक रोलिंग मिलों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। रोलिंग मिल संचालकों का कहना है कि अगर दिवाली तक उनकी मांग मानी नहीं गई तो उन्हें मजबूरन अपने प्लांटों को बंद कर चाबी शासन को सौंपनी पड़ेगी। प्रदेश भर में करीब 200 रोलिंग मिलें है और अकेले रायपुर में 125 रोलिंग मिलें संचालित है।

छत्तीसगढ़ स्टील रि रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि रोलिंग मिलों की परेशानियों के संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ ही छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग में भी गुहार लगा चुके हैं। इस मामले में बीएसपी के उच्चाधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

इंडोनेशिया से आ रहा कोयला

एसइसीएल से कोयला नहीं मिलने का कारण उद्योगपति इन दिनों इंडोनेशिया ने कोयला मंगा रहे है। आयातित कोयले के कारण ही उनका काम चल जा रहा है।

हर माह 10 लाख रुपये प्रति यूनिट को नुकसान

हर महीने प्रत्येक रोलिंग मिल को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ये हैं प्रमुख समस्या

1. छह माह में कोयला छह हजार से 16 हजार रुपये पहुंचा

उद्योगपतियों का कहना है कि बीते माह में कोयले के दाम छह हजार रुपये से बढ़कर 16 हजार रुपये हो गए है। इसके साथ ही उन्हें एसइसीएल से कोयला नहीं मिल पा रहा है।

2. महंगी बिजली

बिजली की दरें रोलिंग मिलों के लिए सबसे अधिक 8.50 से नौ रुपये प्रति यूनिट है। जबकि प्रदेश के अन्य बड़ेस्टील उद्योगों की बिजली की दरें 5.50 से 6.50 रुपये प्रति यूनिट है। इस प्रकार रोलिंग मिलों की दरें 3से 3.50 रुपये अधिक है।

3. बीएसपी से नहीं मिल रहा कच्चा माल

रोलिंग मिल संचालकों का कहना है कि बीएसपी से इन दिनों कच्चा माल नहीं मिल पा रहा है। अगर मिल भी रहा है तो वह 20 फीसद तक सिमट गया है।

ये हैं प्रमुख मांगें

1. बनाई जाए नोडल एजेंसी

रोलिंग मिल संचालकों का कहना है कि कोयले की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए एक नोडल एजेंसी बनाया जाना चाहिए। पांच साल पहले यह व्यवस्था थी,लेकिन बीते तीन सालों से बंद हो गई है।

2. बिजली की दरें 5.50 से 6.50 रुपये प्रति यूनिट पर उपलब्ध हो

रोलिंग मिल संचालकों का कहना है कि उन्हें भी अन्य उद्योगों की तरह बिजली की दरें प्रति यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट से 6.50 रुपये प्रति यूनिट मिलनी चाहिए।

दो लाख से अधिक लोगों को मिलता है रोजगार

छत्तीसगढ़ स्टील रि रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोलिंग मिल रोजगार देने के मामले में अव्वल है। प्रदेश भर की करीब 200 रोलिंग मिलों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दो लाख से अधिक लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। अगर रोलिंग मिलें बंद होती हैं, तो इनका रोजगार भी छिन जाएगा। साथ ही सरकार को राजस्व में भी काफी कमी होगी।