ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों से छिना बंगला, चुनाव आयोग ने अलाट किया नया सिंबल

पटना। चाचा-भतीजा (पशुपति कुमार पारस व चिराग पासवान) की राजनीतिक लड़ाई में आखिरकार लोक जनशक्ति पार्टी में औपचारिक विभाजन हो गया। चुनाव आयोग ने मंगलवार को पारस और चिराग के नाम से पार्टी का अलग-अलग नाम और चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया। पारस के हिस्से में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और चुनाव चिह्न सिलाई मशीन आया तो चिराग को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) और हेलीकाप्टर चुनाव चिह्न मिला। हालांकि मूल पार्टी लोजपा और उसका चुनाव चिह्न बंगला पर आयोग का अंतिम फैसला 5 नवंबर को आएगा।

सिंबल को चुनाव आयोग ने किया था फ्रीज

इससे पहले चुनाव आयोग ने लोजपा का चुनाव चिह्न बंगला को फ्रिज करते हुए इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। तब चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने के लिए चुनाव आयोग से नई पार्टी और चुनाव चिह्न देने का अनुरोध किया था। चुनाव आयोग के फैसले का दोनों पक्ष ने स्वागत किया है।

‘फैसला हमारे पक्ष में आएगा’

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चुनाव आयोग से आवंटित नई पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर कहा कि आयोग का जो भी फैसला आया है वो मान्य है, लेकिन आयोग से 5 नवंबर को लोजपा और बंगला चुनाव चिह्न पर अंतिम फैसला हमारे पक्ष में आएगा क्योंकि असली लोजपा हमारी है।  इधर, लोजपा (चिराग गुट) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग का यह अंतरिम फैसला है जो हमारे नेता चिराग पासवान को मान्य है। नई पार्टी और नये सिंबल पर हमारे नेता उपचुनाव में प्रत्याशियों को पूरी ताकत से उतारेंगे और जीत दिलाएंगे।

गौरतलब है कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद से पार्टी के अंदर खींचतान शुरू हो गई थी। 16 जून 2021 को लोजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग पासवान को साइड कर दिया गया और पशुपति कुमार पारस को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष चुन लिया गया था। इसके बाद से ही लोजपा पर कब्जे को लेकर चिराग और पशुपति कुमार पारस के बीच रस्साकशी जारी थी। दोनों गुट लोजपा पर अपने दावेदारी ठोक रहे थे।