ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

ड्रग्स केस में आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने एनसीबी पर लगाया चीजों को प्‍लांट करने का आरोप! कोर्ट से की ये मांग

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन के साथ उनके दो दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। इन तीनों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई से गोवा जा रहे ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ नाम के क्रूज शिप से गिरफ्तार किया। इन तीनों पर ड्रग्स का सेवन और लेन-देन करने का आरोप है। फिलहाल इन सभी के वकील कोर्ट में दलीलें दे रहे हैं। इन सबके बीच आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने कोर्ट से खास अपील की है।

अरबाज मर्चेंट ने कोर्ट से अपील की है कि जिस क्रूज शिप से उन्हें गिरफ्तार किया गया है उसके सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए। यह बात आर्यन खान के वकील ने उनकी जमानत याचिका दायर करते हुए कही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार अरबाज मर्चेंट के वकील ने एस्प्लेनेड कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दायर की है। इसके साथ ही अन्य याचिका में क्रूज श‍िप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि फुटेज के आधार पर यह जांच की जाए कि क्‍या सच में एनसीबी अध‍िकारियों को क्रूज पर अरबाज मर्चेंट के पास से ड्रग्‍स मिले थे या उन्‍हें इन चीजों को वहां प्‍लांट किया गया था। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले पांच दिनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी की कस्टडी में हैं। उनके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी कस्टडी में हैं।

जांच एजेंसी ने इन्हें शनिवार की रात एक लग्जरी क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में रेड के दौरान पकड़ा था। आज (गुरुवार) को आर्यन की जमानत पर सुनवाई है। आर्यन और शाह रुख को लगातार उनके फैंस और दोस्तों का सपोर्ट मिल रहा है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाह रुख को लगातार उनके फैंस और साथियों को सपोर्ट मिल रहा है। सलमान खान शाह रुख से मिलने उनके घर गये थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स ने शाह रुख को फोन करके सपोर्ट जाहिर किया। सुनील शेट्टी, विवेक वासवानी, मीका सिंह जैसे सेलेब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए आर्यन को लेकर मीडिया कवरेज पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, शाह रुख के फैंस सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं, जिसके चलते We Stand With Aryan Khan ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।