Shahrukh Khan की फिल्म ‘पठान’ के वीडियोज हुए लीक, कार के ऊपर करते नजर आए एक्शन
नई दिल्ली। शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसको उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियोज पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।
इस दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग दुबई में चल रही है और शूटिंग के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं, जिसमें शाहरुख खान चलती कार के ऊपर खड़े होकर फाइट सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज को ऑनलाइन सर्कुलेट किया गया है, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान की इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
#Pathan Movie @iamsrk is back with bang 💥 pic.twitter.com/vKlGZ5FVGp
— Shreshth Gehlot (@ShreshthGehlot2) March 10, 2021
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ वक्त पहले जानकारी मिली थी, कि ‘पठान’ फिल्म में बुर्ज खलीफा के आसपास एक प्रमुख एक्शन सीक्वेंस की योजना बनाई गई थी, जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के ऊपर शाहरुख खान को दिखाया जाएगा।
हाल ही में सलमान खान ने मुंबई स्थित वाईआरएफ स्टूडियो में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो शूट किया है। उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में अपनी फिल्मों की शूटिंग के बारे में बता की थी, जिसमें उन्होंने ‘पठान’ और टाइगर 3 का जिक्र किया था।
बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों में लगभग 2 साल बाद ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं। उन्हें बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरों’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ कटरीन कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी अहम रोल प्ले किए हैं। शाहरुख की इस फिल्म में भी सलमान खान ने कैमियो किया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।