ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

दुनिया में मानसिक समस्‍या से जूझ रहा हर सात में एक बच्‍चा, यूनिसेफ की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

न्‍यूयार्क। यूनीसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) द्वारा जारी एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर के 10 से 19 वर्ष की उम्र के हर सात में से एक बच्‍चा मानसिक समस्या से पीडि़त है और इसके साथ ही जीवन जीने को मजबूर हो रहा है। यूनिसेफ का कहना है कि कोविड महामारी का भी बच्चों और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इसमें ये भी कहा गया है कि ये असर लंबे समय तक बना रह सकता है। यूनिसेर्फ की इस रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्‍यों को भी पेश किया गया है जो वास्‍तव में चिंताजनक हैं। यूनिसेफ ने इस ओर ध्‍यान देने की अपील भी की है।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के मुताबिक बच्‍चों और किशोरों को मानसिक समस्‍या से बाहर निकालने के लिए कुछ खास नहीं किया जा रहा है, जो बहुत बुरी बात है। इससे संबंधित संसाधनों में निवेश काफी कम हे। ये चिंता की बात है कि दुनिया में हर वर्ष करीब 46 हजार बच्‍चे या किशोर आत्‍महत्‍या कर लेते हें। मानसिक अवसाद या समस्‍या इस उम्र में होने वाली मौत की बड़ी वजह है। इसके बाद भी इस तरफ दुनिया का ध्‍यान नहीं जाता है। विभिन्‍न देशों की सरकार इसके लिए अपने कुल वार्षिक बजट का केवल दो फीसद हिस्‍सा ही रखती हैं। वहीं इसमें भी काफी कम खर्च होता है।

यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हैनरीएटा फोर ने इस पर गंभीर चिंता व्‍यक्‍त की है। उनका कहना है कि महामारी के बीते 18 महीने बच्चों पर बहुत भारी रहे हैं। लाकडाउन, प्रतिबंध,परिवारों के बीच, दोस्‍तों और सगे संबंधियों के बीच दूरी, से भी इस उम्र के बच्‍चों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। ऐसा नहीं है कि इस मानसिक समस्‍या की शुरुआत केवल इसी महामारी के दौरान हुई है बल्कि ये पहले से ही मौजूद थीं, लेकिन कोरोना महामारी ने इसको और बढ़ाने का काम किया है। इसके समाधान के लिए न के ही बराबर काम हुआ है। इसको महत्‍व न देना बड़ी समस्‍या बनती जा रही है। उन्‍होंने कहा कि हम किसी भी सूरत से इसको नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

यूनीसेफ की इस रिपोर्ट में 21 देशों के बच्चों, किशोरों व वयस्कों के हालातों का जिक्र किया गया है। इसमें कहा गया है कि दुनिया के औसतन हर पांच में से एक युवा इस बात को मानता है कि उसको अक्‍सर मानसिक समस्‍या से दो चार होना पड़ता है। इसमें ये भी कहा है कि महामारी जितनी लंबी खिंचती जा रही है उतना ही इसका असर भी व्‍यापक हो रहा है। इसमें जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक बच्‍चे मानते हैं कि इस दौरान रोजमर्रा के जीवन, शिक्षा, एंटरटेनमेंट, स्‍पोर्ट्स में आई रुकावट की वजह से उनका स्‍वभाव काफी बदल गया है। उन्‍हें गुस्‍सा अधिक आता है और वो भविष्‍य को लेकर खुद को चिंतित पाते हैं

इसमें उस रिपोर्ट का भी जिक्र है जिसमें चीन का जिक्र किया गया था। वर्ष 2020 में चीन में एक ऑनलाइन अध्ययन किया गया था। इसमें शामिल एक तिहाई बच्‍चों या किशोरों का कहना था कि वो खुद को डरा हुआ या चिंतित महसूस करते हैं। रिपोर्ट में बच्‍चों को इस समस्‍या से निकालने के लिए इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने का आहवान किया गया है। इसमें ये भी कहा गया है कि जो लोग गरीब हैं उनपर खास ध्‍यान दिया जाना चाहिए।