ब्रेकिंग
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा ,स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व, सोसल मीडिया जीवी सीएम के समक्... मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामन... मुख्यमंत्री अगर जनसंपर्क के लिए आये है तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की भी बात सुननी चाहिये-शिवरतन शर्मा विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों की बैठक लेकर पारिश्रमिक के संबंध विवाद को निप... शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने में भ... भाटापारा। भाटापारा ग्राम कड़ार एवं सिंगारपुर 15 मई 2023 को भेंट मुलाकात करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित हुवे सुशील शर्मा

लखनऊ में घर में घुसे चोर ने महिला को मारी गोली, पड़ोस‍ियों ने आरोप‍ित को दबोचा

लखनऊ। राजधानी में शनिवार रात में एक युवक ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी। उस वक्‍त मह‍िला घर में अकेले थीं। इस दौरान एक युवक उनके घर के बाहर पहुंचा। कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद वह घर में दाखिल हो गया। अचानक गोली चलने की आवाज आई। पड़ोसी घर में दाखिल हुए तो मह‍िला लहूलुहान पड़ी मिली। गोली मह‍िला की कमर में लगी थी। स्थानीय लोगों ने हमलावर का पीछा कर उसे दबोच लिया और पिटाई कर दी। वहीं, पुलिस ने रौनक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और आरोपित को अपने साथ लेकर चली गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित मलिहाबाद निवासी कलाम सिधारा है। कलाम के पास तमंचा बरामद हुआ है।

घर में चोरी के इरादे से पहुंचा था आरोप‍ित, विरोध पर महिला को मारी गोली: मामला हसनगंज थानाक्षेत्र के मदेयगंज है। यहां के निवासी शब्बीर अली उर्फ बब्बू खान की पत्नी रौनक शन‍िवार को घर में अकेले थीं।  एडीसीपी प्राची सिंह के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया है कि रौनक का बेटा कलाम के साथ निजी कंपनी में काम करता था। कलाम ने रौनक के बेटे को फोन पर कई बार रुपये के लेन-देन के बारे में बात करते सुना था। कलाम को लगा कि रौनक के घर में काफी रुपये रखे हैं। इस कारण शनिवार को कलाम, रौनक के बेटे का पीछा करते हुए मदेयगंज पहुंचा और कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर दी। रौनक का बेटा घर से कहीं निकल गया, जिसके बाद कलाम मकान में दाखिल हो गया। भीतर रौनक अकेली थीं, जिन्होंने कलाम को घर के अंदर देखकर विरोध किया। इसपर कलाम ने उन्हें गोली मार दी।

पुराना अपराधी है आरोपित, 2014 में जा चुका है जेल: पुलिस का कहना है कि कलाम वर्ष 2014 में जेल जा चुका है। स्थानीय लोगों ने आरोपित की बहुत पिटाई कर दी थी, जिसमें वह घायल हो गया है। आरोपित का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस यह पता लगा रही है कि जिस बाइक से आरोपित वहां आया था वह किसकी है। रौनक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।