ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

ढाई घंटे में अतिक्रमण मुक्त हुईं बाजार की सड़कें

राजगढ़। शहर के बाजारों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई थी। इससे निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमणकर्ताओं पर ठोस कार्रवाई की गई। करीब ढाई घंटे चली कार्रवाई में बाजार की सड़कें अतिक्रमण मुक्त कराई गईं। अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर जमाकर रखा सामान स्वयं ही समेट लिया, जबकि दो स्थानों पर प्रशासनिक अधिकारियों और अतिक्रमणकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान बाजार में बगैर मास्क घूमते लोगों और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।

दोपहर ढाई बजे एसडीएम बीएस कलेश और एसडीओपी यशस्वी शिंदे प्रशासनिक अमले के साथ बाजार में पहुंचे। यहां पुराना बस स्टैंड से मेन चौपाटी, चबूतरा चौक, तिलक मार्ग, गणपति अंबिका द्वार, बस स्टैंड आदि जगह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बाजारों में दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर करीब पांच-पांच फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाया गया। कुछ दुकानों पर मौजूद ग्राहकों के पास मास्क नहीं थे। इस पर दुकानदारों के चालान बनाए तथा उन्हें दुकानों के बाहर गोले बनाकर शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान 25 से अधिक लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। नगर के बाजारों में कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नाली के बाद करीब तीन से चार फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया था। ऐसे में बाजार में अधिकांश समय ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी।

श्रीराम मंदिर से बस स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की बात पर एक व्यक्ति और एसडीएम कलेश के बीच नोक-झोक हो गई थी। यह देख टीआइ दिनेश शर्मा ने संबंधित व्यक्ति को फटकार लगाई। इसी प्रकार बर्तन व्यापारी की दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी। एसडीओपी शिंदे ने उसे फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की नजर यहां चबूतरा चौक के नजदीक मिठाई बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली कढ़ाई में भरी चाशनी पर पड़ी। अधिकारियों को चाशनी खराब नजर आई। इस पर एसडीएम कनेश ने चाशनी को नाली में फिंकवाया और दुकानदार को चेतावनी दी। कार्रवाई के दौरान सीएमओ देवबाला पिपलौनिया, लेखापाल सुरेंद्रसिंह पंवार सहित पुलिसकर्मी और नप के कर्मचारी मौजूद थे।