पूर्व दिग्गज ने बुमराह नहीं इस भारतीय को बताया खतरनाक गेंदबाज, कहा- टाप बल्लेबाज सामने नहीं आना चाहते
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने तो लगभग हर एक बल्लेबाजी क्रम को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी इन दोनों ने घातक गेंदबाजी से भारत के लिए जीत की राह बनाई है। पूर्व भारतीय ओपनर ने शमी को सबसे घातक गेंदबाज बताते हुए दावा किया कि साउथ अफ्रीका के टाप आर्डर बल्लेबाज उनका सामना करना नहीं चाहते।
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी लाजवाब रही और साउथ अफ्रीकी की टीम 210 रन पर सिमट गई। बुमराह ने पहली पारी के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए जबकि शमी ने 2 विकेट चटकाए। शमी ने तेंबा बवूमा और कीगन पीटरसन की जोड़ी को तोड़ा इसके बाद काइले वेरेयने को शून्य पर आउट कर भारत को वापस कराई।
गंभीर बोले, डर से कहीं ज्यादा, वह पूरे दिन में पारी में गेंदबाजी के दौरान धमका रहे थे और शायद पूरी सीरीज के दौरान ही ऐसा चल रहा है। जिस तरह की लेंथ पर उन्होंने गेंदबाजी की है और बल्लेबाजों को लगातार चुनौती दी है। किसी भी टाप आर्डर के बल्लेबाज सो पूछ लीजिए वह उनकी गेंद का सामना करना नहीं चाहेगा। वह स्टंप के इतने करीब गेंदबाजी कर रहे हैं कि वह हमेशा ही विकेट के पास या आफ स्टंप उसके करीब नजर आए। इसी जगह से उनको लगातार गेंद में हरकत कराने में सफलता मिली है और वह यहीं से बल्ले का किनारा भी निकालने में सफल हुए
आगे कहा, मुझे लगता है कि मोहम्मद शमी या जसप्रीत बुमराह किसी भी टीम के बल्लेबाज के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। मेरे लिए जो मोहम्मद शमी कहीं ज्यादा खतरनाक दिखते हैं वह बहुत ही ज्यादा डराने वाली गेंदबाजी करते हैं। वह इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में से एक हैं।