ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

इधर विपक्ष का समानान्‍तर विधानसभा सत्र, उधर विधान परिषद में हंगामा

पटना। बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक 2021 के विरोध में बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को हुए जबरदस्‍त हंगामे के बाद बुधवार को सदन की कार्यवाही विपक्ष के बहिष्‍कार के बीच शुरू हो चुकी है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर अपना समानान्‍तर सत्र शुरू कर दिया है। उन्‍होंने विधानसभा में अपने उपाध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार भूदेव चौधरी को अध्‍यक्ष चुना है। साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पद से बर्खास्‍त कर दिया है।

इस बीच भारी हंगामा के बीच विधानसभा में पारित हो चुके पुलिस विधेयक को सरकार विधान परिषद में पेश करने जा रही है तो विपक्ष ने विधान परिषद में कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव पेश करने की घोषणा कर दी है। हंगामे के आसार को देखते हुए विधानमंडल परिसर पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या विधान परिषद में भी कल की घटना दुहराई जा सकती है?

BIHAR ASSEMBLY LIVE UPDATES

01:13 बजे: विधानमंडल परिसर में मीडिया से उलझे विपक्ष के विधायक। एक महिला विधायक ने एक निजी चैनल के कैमरामैन से बदसलूकी की। इससे कुछ देर के लिए माहौल गरमाता दिखा, लेकिन अन्‍य विधायकों ने मामला शांत कर दिया।

01:05 बजे: विधानसभा परिसर में पुलिस की भारी तैनाती की गई है। विधान परिषद में हंगामा के बाद कार्यवाही 2:30 बजे तक के लिए स्‍थगित है। अब नजरें विधान परिषद सत्र के आरंभ होने पर टिकी है। वहां भी हंगामे के पूरे आसार हैं।

12:55 बजे: विधानसभा परिसर में विपक्षी महिला विधयकों ने चूड़ी के साथ किया प्रदर्शन। विधायकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

12:45 बजे: विपक्ष के समानान्‍तर विधानसभा सत्र में मुख्‍यमंत्री पद से बर्खास्‍त कर दिए गए हैं। अब सवाल यह है कि वे किसे मुख्‍यमंत्री बनाते हैं? माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को मुख्‍यमंत्री घोषित किया जाएगा।

12: 40 बजे: बिहार विधान परिषद में भी आज जबरदस्‍त हंगामा के बाद सदन की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई है। कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। विपक्ष ने चूड़ियां लहरा कर सरकार शर्म करो के नारे लगाए।

12: 32 बजे: उपमुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने महेश्‍वर हजारी को बधाई दी। कहा कि हजारी चौथी बार विधायक बने तथा एक बार सांसद भी रहे। उम्‍मीद करता हूं कि बिहार विधानमंडल की पूरे भारत में जो ख्‍याति रही है, उसका पालन होगा। अगर विपक्ष के साथ रहते तो अच्‍छा होता। उनकी अनुपस्थिति का दुख है

12:26 बजे: सेदन के अंदर जेडीयू के महेश्‍वर हजारी को विधानसभा का उपाध्‍यक्ष चुना। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महेश्‍वर हजारी जनता की सेवा करते रहे हैंकई बार मंत्री पद की जिम्‍मेदारी निभाई। यह आश्‍चर्य का विषय है कि जब विपक्ष ने भूदेव चौधरी का नामाकंन किया था तो उन्‍हें मौजूद रहना चाहिए था। उन्‍हें मालूम था कि सदन में उन्‍हें बहुमत नहीं है। सदन में बहुमत के आधार पर बात होती है। कल जो घटना हुई, अशोभनीय है।

12:20 बजे: विपक्ष की अनुपस्थिति के बीच महेश्वर हजारी विधानसभा उपाध्यक्ष बने। हजारी को 124 मत मिले। विपक्ष को जीरो मत मिला। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विपक्ष के नहीं रहने का यह मतलब नहीं कि उपाध्यक्ष अल्पमत से चुने गए। जीत के लिए विधानसभा में 122 मत चाहिए थे, लेकिन मिले 124 मत।

12: 15 बजे: कल की घटना को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कोई गलत काम नहीं किया। आज के समानान्‍तर सदन को लेकर आरजेडी की महिला विधायकों ने कहा कि सत्‍ता पक्ष निरंकुश हो गया है

12:00 बजे: मंगलवार की घटना से नाराज विपक्षी विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर बाहरी परिसर में ही सदन की कार्यवाही शुरू की है। उधर, असली सदन विपक्ष की अनुपस्थिति में चल रहा है। आज विधानमंडल सत्र का अंतिम दिन है।

11:50 बजे: विपक्ष के समानान्तर विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त किया गया। अब नया मुख्‍यमंत्री चुनने की कवायद की जा रही है।

11:47 बजे: बिहार विधानसभा के समानांतर सदन के बाहर विपक्ष की विधानसभा शुरू हो चुकी है। विपक्ष ने परिसर में समानान्तर विधानसभा सभा बुलाया है। उन्‍होंने भूदेव चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया है। भूदेव चौधरी कह रहे हैं कि सदन अपना मुख्‍यमंत्री भी चुनेगा।

11:26 बजे: विधानसभा में सत्‍ता पक्ष की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही जारी है। उधर, विपक्ष के विधायक बाहर धरना बैठे हैं। विपक्ष का कहना था कि बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल विधेयक पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई जानी चाहिए थी।

11:20 बजे: विधानमंडल में सत्‍ता पक्ष की मौजूदगी। विपक्ष की बैर मौजूदगी में सत्र आरंभ। इस बीच सदन के बाहर विपक्ष धरना पर बैठ गया है। विधायक आलोक मेहता बोले- सरकार तानाशाही कर रही है। कल पहली बार पुलिस सदन के अंदर घुस गई। इसकी जिम्‍मेदारी सरकार की है। वे नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं देंगे। जनता के सवाल कैसे उठेंगे?

विधान परिषद में हंगामे के आसार

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सरकार सशस्‍त्र पुलिस बल विधेयक विधान परिषद में पेश करने जा रही है। इस विधेयक को लेकर मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष ने भारी हंगामा किया था। बात इतनी बढ़ी कि विधानसभा में बाहर से पुलिस बल को मंगाकर विपक्षी विधायकों को जबरन घसीट कर बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद विधानसभा में विधायक पास हो गया। अब बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार इस विधेयक को विधान परिषद में पास कराने की कोशिश कर रही है।

विपक्ष पेश करेगा कार्य-स्‍थगन प्रस्‍ताव

सरकार की तरफ से बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल विधेयक को बुधवार को विधान परिषद में पेश किया जाना है। इसके पहले विपक्ष ने इसके विरोध की पहले से घोषणा कर दी है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर हुए हमले को लेकर कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव लाने की घोषणा की है।

विधानसभा के बहिष्‍कार पर उतरा विपक्ष

उधर, बिहार विधानसभा में आज विपक्ष की अनुपस्थिति में उपसभापति का निर्वाचन हो गया। जनता दल यूनाइटेड के महेश्‍वर हजारी नए उपाध्‍यक्ष चुने गए। राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रत्‍याशी भूदेव चौधरी को एक भी मत नहीं मिला।

विधानसभा के बाहर हंगामा, पुलिस की भारी तैनाती

इसके पहले परिसर में विपक्षी विधायक आंखों पर पट्टी बांधकर सरकार व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था कि नीतीश कुमार की तानाशाही नहीं चलेगी। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार राज्‍य में निरंकुश शासन चलाना चाह रहे हैं

माहौल फिर भारी हंगामे की आशंका को बल दे रहा है। सरकार को भी इसकी आशंका है। इसी कारण सुबह से ही बिहार विधानमंडल परिसर पुलिस छावनी में तब्‍दील कर दिया गया है।