दिल्ली के बवाना में बड़ा हादसा, भरभरा कर दो बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत
नई दिल्ली। गुरुग्राम में गुरुवार को हुए हादसे के बाद अब दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। राजधानी के बवाना इलाके में बने कई फ्लैट्स अचानक से गिर गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो बिल्डिंग गिर गई है। इसके कारण फ्लैट्स के गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई है। दिल्ली के बवाना में राजीव रतन आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स में यह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत बचाव का काम जारी है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।