बसपा नेता के बेटे का शव मिला नोएडा मेट्रो स्टेशन से कुछ दूरी पर
नोएडा | पुलिस ने बताया कि बरामद शव पल्ला गांव के बसपा नेता गोविंद भाटी के बेटे राहुल का है और युवक की बाइक शव से काफी दूर मिली है।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मेरठ मंडल को-ऑर्डिनेटर हरगोविंद भाटी के बेटे राहुल (30) की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। राहुल के मेट्रो डिपो और जुनपत पुलिस चौकी के बीच सड़क के किनारे घायल अवस्था मिलने की सूचना पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। राहुल के सिर पर गहरी चोट है और शरीर भी चोट के निशान है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने किसी परिचित पर वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी है। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। राहुल की बाइक पल्ला रेलवे फाटक के पास खड़ी मिली है। इसके चलते पुलिस बाइक और शव मिलने के स्थान के बीच सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को घटना के संबंध में ठोस सुराग लगे हैं।