मुरैना में बीईओ के रिटायरमेंट पर साथियों ने दी अनोखी विदाई, दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर स्वागत
मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर को उनके रिटायरमेंट पर साथियों ने अनोखे अंदाज में विदाई दी। दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाकर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उनके साथी अधिकारी और शिक्षक बाराती की तरह संगीत की धुन पर डांस करते नजर आए।
मुरैना जिले के कैलारस तहसील में पदस्थ बीईओ की विदाई समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग के अधिकारियों ने बीईओ जालिम सिंह धाकड़ को दूल्हा बनाकर घोड़ी पर चढ़ाया और उसके बाद जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। वही बीईओ की विदाई समारोह के दौरान अधिकारी और शिक्षकों ने जमकर डांस किया। इसके बाद विदाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सूजरमा हायर सेकेंडरी स्कूल में यह विदाई समारोह का आयोजन किया था और इसके बाद बीईओ जालिम सिंह धाकड़ को घोड़ी पर बैठा कर दूल्हे की तरह बारात निकाली गई।
रिटायरमेंट पर अनोखी विदाई
बता दे जिले की कैलारस तहसील में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर पदस्थ जालम सिंह धाकड़ का आज रिटायरमेंट है। इसी मौके पर इस रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए शिक्षा विभाग अधिकारियों और शिक्षकों ने रिटायर्ड बीईओ जालिम सिंह धाकड़ को दूल्हा बनाकर उनकी बारात निकाली। इस बारात में अधिकारी और शिक्षक बराती बने और उन्होंने जमकर डांस किया।पूरे गांव में जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। धाकड़ की मिलनसार और निष्पक्ष कार्यशैली छवि होने से उनके सभी लोगों से अच्छे संबंध थे।