कल श्री शंकराचार्य महाराज जी का लिंक एक्सप्रेस से शाम 6.30 बजे भाटापारा आगमन होगा, 3 दिवसीय प्रवास में सत्संग, दीक्षा, पादुका पूजन तथा धर्म सभा का आयोजन रखा गया है
भाटापारा। श्री शंकराचार्यजी महाराजजी को कमर में तकलीफ के कारण रेल मार्ग से लिंक एक्सप्रेस से 15 तारीख, शाम 6.30 बजे पधारने का कार्यक्रम है। महाराज श्री का माहेश्वरी भवन में निवास रखा गया है l 16 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 1 बजे तक संगोष्ठी, सत्संग, दीक्षा पादुका पूजन तथा सायं 05 बजे से माहेश्वरी राईस मील प्रांगण में धर्मसभा / प्रवचन आयोजित है l 17 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 01 बजे तक गोष्ठी, दीक्षा तथा सायं 06 बजे से सत्संग, दर्शन होगा l 18 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 1 बजे तक संगोष्ठी, दीक्षा, पादुकापूजन पश्चात सायं 04 बजे सड़क मार्ग द्वारा रायपुर के लिये रवाना होंगे।