पीतांबरा मंदिर के दर्शन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ करेंगे अगवानी
गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को पीतांबरा मंदिर के दर्शन करने दतिया पहुंचेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए सुबह से ही मंदिर के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी की मौजूदगी में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
शाह विशेष विमान से झांसी पहुंचेंगे, जहां से हेलिकॉप्टर से दतिया पहुंचेंगे। वे हेलीपैड से सीधे पीतांबरा मंदिर पहुंचकर अनुष्ठान करेंगे। वे महाभारतकालीन वन खंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी करेंगे। वे यूपी में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने आ रहे हैं। शाह की अगवानी के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा झांसी पहुंचे हैं।