धार में युवक घर से ही मांस बेच रहा था, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
धार धानमंडी स्थित फ्लैक्स की दुकान के पीछे स्थित एक घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मांस को जब्त किया है। आरोपी अवैध रूप से मांस कहीं लेकर जाने की फिराक में था। युवक धार में भी मांस बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर, मांस मिलने की सूचना पर हिंदू नेता और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे अपनी टीम को लेकर थाने पर पहुंचे थे। कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की।
धानमंडी में स्थित इरशाद के घर से अवैध रूप से मांस बिकने की सूचना पुलिस को मिली थी। टीम ने आरोपी इरशाद पिता युनूस से मांस बेचने और दुकान संबंधी दस्तावेज मांगे। आरोपी कोई कागज नहीं बता पाया, जिसके चलते पुलिस टीम 10 किलो मांस, तीन छुर्रे और एक बड़ा लकड़ी का कटर जब्त कर थाने पर लेकर आई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने विविधता पंचनामा बनाकर प्रकरण दर्ज किया है। मांस का सैंपल लेकर पशु विभाग को पत्र लिखा है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है, कि मांस किस पशु का हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।
टीआई समीर पाटीदार ने बताया कि घर से ही मांस बेचने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास कोई विक्रय करने के कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पशु विभाग को पत्र लिखा है, मामले की जांच की जा रही है।