गेट का कांच और लॉक तोड़ने के बाद कार स्टार्ट नहीं हुई तो बदमाश भागे, सीसीटीवी में चोर कैद
धार धामनोद में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने सुंद्रेल चौराहे पर स्थित मकान के सामने से कार को चुराने का प्रयास किया। चोरों ने पहले खिड़की का कांच तोड़ा, फिर लॉक तोड़ा। वे कार स्टार्ट नहीं कर पाए तो चले गए। चोर कैमरे में कैद हो गए, जिसे पीड़ित ने पुलिस को सौंप दिए हैं।
रात को बदमाश कार से सुंदेल रोड पहुंचे। उन्होंने संजय पाटीदार की कार एमपी 09 सी टी 6873 का पहले गेट के विंडो का कांच तोड़ा। इसके बाद लॉक तोड़कर आगे के दो दरवाजे खोले। वे कार स्टार्ट कर ही रहे थे कि पेपर बांटने वाला युवक वहां से गुजरा। यह देख बदमाश बिना कार लिए ही वहां से भाग निकले। कुछ देर बाद बदमाश फिर से लौटे और गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की। गाड़ी का सायरन बजने लगा तो बदमाशों को फिर से भागना पड़ा।
संजय पाटीदार के घर के बाहर की ओर लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई। घटना को अंजाम देने 4 बदमाश आए थे। 2 कार में सवार थे, जबकि दो चोरी का प्रयास कर रहे थे। इधर, सारी घटना नजदीक लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।