पीएम मोदी 16 फरवरी को TERI के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में देंगे उद्घाटन भाषण
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) के वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट का उद्घाटन भाषण देंगे। बता दें कि पीएमओ द्वारा कल शाम लगभग 6 बजे वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण देने की संभावना जताई गई है। यह एक बड़ा और भव्य शिखर सम्मेलन है, जो तीन दिन तक जारी रहेगा। यह 16 फरवरी से शुरू होगा और 18 फरवरी को समाप्त होगा। पीएमओ ने कहा है कि इस सम्मेलन में विभिन्न अंतर सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री व दूत के साथ 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।