सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दीप सिद्धू की गाड़ी से मिली शराब की बोतलें
हरियाणा । के सोनीपत में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का शव पंजाब भेजने के बाद स्थानीय पुलिस ने पत्रकार वार्ता कर कई अहम खुलासे किए हैं। दीप सिंधु के शव पोस्टमार्टम के बाद सोनीपत के एसपी पत्रकार वार्ता में कहा कि 3 डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया है। वहीं, लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात भी सामने आ रही है, जिसके तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सड़क हादसे पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि कुंडली मानेसर पलवल पर हुए हादसे के दौरान दीप सिंधु की गाड़ी से शराब की खुली बोतलें बरामद हुई हैं। वहीं, दीप सिधु के भाई के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।