संस्कृत महाविद्यालय के आदिवासी छात्र लीलाधर मर्रापा को प्राचार्य द्वारा रस्टीकेट करने की धमकी
आज दिनांक 22/2/2022 फिर से संस्कृत महाविद्यालय के आदिवासी छात्र लीलाधर मर्रापा को प्राचार्य द्वारा रस्टीकेट करने की धमकी व महाविद्यालय प्राचार्यो द्वारा गाली गलोच कर हाथापाई की गयी जिसके बाद बड़े भाई पिंटू जोशी जी के आदेश पर निखिल वर्मा द्वारा संस्कृत महाविद्यालय सैकड़ों छात्रों के साथ जाकर कॉलेज प्रशासन की गलत नीतियों का विरोध किया कॉलेज प्राचार्य को समझाइश दी इस प्रकार के गलत व्यवहार को यूथ कांग्रेस नहीं चाहेगी और अगली बार इस प्रकार का कोई व्यवहार होता है तो यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी