ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में रिकार्ड 5818 संक्रमित, 31 मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक ही दिन में रिकार्ड 5,818 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, चौबीस घंटों में 31 लोगों की मौत भी हुई है। रायपुर में सर्वाधिक 2287 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत दुर्ग जिले में हुई है।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 36 हजार के पार पहुंच गई है। इस मामले में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल के बाद देश में तीसरे स्थान पर है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण (वैक्सीनेशन) की जंग भी तेज हो गई है। प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

इस बीच प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित तीसरे जिले राजनांदगांव में रविवार से लाकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा केस वाले रायपुर में रियायतों पर थोड़ा और शिकंजा कस दिया गया है। राजधानी में कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से दो घंटे घटाकर शाम छह बजे कर दिया गया है। रविवार से यहां केवल सुबह छह से शाम छह बजे तक ही कर्फ्यू में छूट रहेगी।

बता दें कि दुर्ग जिले में छह अप्रैल से लाकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, बेमेतरा जिले की शहरी सीमा में दोपहर दो बजे के बाद लाकडाउन लगाया जा चुका है। राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ का तीसरा जिला है जो लाकडाउन की जद में आया है। राजनांदगांव की सीमाएं महाराष्ट्र से लगी हुई है। इस वजह से वहां करीब पखवाड़ेभर से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लाकडाउन का फैसला किया है।

प्रभारी मंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने की रायपुर की समीक्षा

रायपुर में तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। जिला प्रशासन ने कोविड सेंटर बनाने के लिए पांच कालेज और हास्टल भवन को अधिग्रहित करने का फैसला किया है। शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जिले के अफसरों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की।

राजधानी रायपुर के लिए नई गाइड लाइन

– पेट्रोल-पंप और मेडिकल स्टोर्स को राहत।

– शहरी क्षेत्र के सभी साप्ताहिक बाजार बंद।

– शराब दुकानें भी शाम छह बजे से बंद।

– सिनेमा घर, मल्टी प्लेक्स रात आठ बजे बंद।

सरकार ने कहा- राज्य में टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टाक

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डा. सीआर प्रसन्ना के अनुसार राज्य में कोरोना टेस्टिंग किट का पर्याप्त स्टाक है। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक लाख रैपिड एंटीजन किट की आपूर्ति हुई है। पांच अप्रैल को एक लाख और छह अप्रैल को एक लाख पांच हजार किट प्रदेश को और मिलेंगे। विभाग के पास अभी दो लाख 28 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किट मौजूद है। इसके साथ ही चार लाख किट की आपूर्ति के लिए खरीदी आदेश जारी किए गए हैं। ये किट अगले सप्ताह विभाग को मिल जाएंगे।

बस्तर से सरगुजा तक हर जिले में संक्रमित

चौबीस घंटों के दौरान बिलासपुर में 342, राजनांदगांव में 341, महासमुंद 303, कोरबा 221, धमतरी 161, कबीरधाम 118, जशपुर 117, जांजगीर 110, बालोद 102, गरियाबंद 101 समेत प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जांजगीर चांपा में वैक्सीनेशन लाकडाउन

जिले में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है। इसके चलते रविवार से जिले के सभी 170 केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद कर दी जाएगी। जब वैक्सीन आएगी तब टीकाकरण का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा। जिले में वैक्सीन कब पहुंचेगी और कितना पहुंचेगी इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है। जिले में तीन लाख 56 हजार 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार तक 71 हजार 571 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 84 हजार 929 लोगों का टीकाकरण बाकी है।

28 जिलों में पहुंचा वायरस

– राजनांदगांव आज से लाक, रायपुर में भी कसा शिकंजा

– रायपुर में अब शाम छह से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू

– राज्य के सभी 28 जिलों में पहुंचा वायरस का संक्रमण

– सक्रिय मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ का देश में तीसरा नंबर

– प्रदेश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ने भी पकड़ी रफ्तार

– जांजगीर चांपा जिले में वैक्सीन खत्म, 170 केंद्रों में टीकाकरण बंद

रायपुर व दुर्ग के आंकड़े

– रायपुर में 2287 पाजिटिव, 09 मौत

– दुर्ग में 857 पाजिटिव, 10 मौत

प्रदेश में मौत के आंकड़े

– 4283 मौत अब तक

– 36312 सक्रिय केस

‘पूरे देश सहित अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। विभाग ने गत वर्ष भी इस पर काबू पाने के सभी उपाय किए थे और सफल भी हुए थे। अब फिर उन्ही गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। विशेष कर रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।’

– टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़