राष्ट्रीय संत डॉ.वसंत विजय जी मा.स का जन्म उत्सव दृष्टिहीन बच्चों के साथ मिलकर बनाया गया
राष्ट्रीय संत डॉ.वसंत विजय जी मा.स का जन्म उत्सव दृष्टिहीन बच्चों के साथ मिलकर बनाया गया
इंदौर। इंदौर माँ रूप कुंवर शिक्षण एवं सामाजिक सेवा संस्था द्वारा राष्ट्रीय संत डॉ.वसंत विजय जी मा.स के जन्म उत्सव पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करके एवं केक काटकर बच्चों के साथ जन्मोत्सव बनाया गया संस्था के (अध्यक्ष) गिरीश जोशी एवं हर्ष जोशी ने बताया की गुरुदेव सदैव शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए सेवा कार्य सदैव करते आए हैं इसी को देखते हुए हमें भी यह कार्य करने की प्रेरणा गुरुदेव से मिली जन्म उत्सव में उपस्थित पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ इंदौर भक्त मंडल के (अध्यक्ष) अभय बागरेचा, गोपाल जोशी, रवि मेहता, ओमदत्त जोशी, निलेश जोशी, हर्षिता जोशी, चेतना जोशी उपस्थित रहे ।