विश्व शांति के लिए एनएसयूआई ने निकाला कैंडल मार्च
जबलपुर। एनएसयूआई जबलपुर द्वारा प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल के मार्गदर्शन में, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू के आह्वान पर एनएसयूआई के रघु तिवारी के नेतृत्व में यूक्रेन युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा को श्रद्धांजलि एवं विश्व में शांति हेतु वंदे मातरम चौक सिविक सेंटर से मालवीय चौक तक कैंडल मार्च आयोजित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
विज्ञप्ति जारी करते हुए एनएसयूआई के रघु तिवारी ने कहा कि भारत सरकार की लापरवाही के कारण आज हमारे भारत मां के लाखों बेटे यूक्रेन में युद्ध के बीच फंसे हुए हैं, भारत सरकार के द्वारा अगर तत्परता दिखाते हुए भारतीय छात्रों को समय पर भारत बुला लिया गया होता तो भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की युद्ध में मृत्यु नहीं होती।
कार्यक्रम में विधायक विनय सक्सेना विधायक संजय यादव, शहर नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस चिंटू चौकसे, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, आरिफ बेग, मनोज सेठ, राजेंद्र रजक, महिला कांग्रेस खुर्शीद अंसारी, बलविंदर मान, आसिफ इकबाल, रिंकू तिवारी, रामदास यादव, लखन प्रजापति, आजाद अंसारी राहुल रजक, करण, बादल पंजवानी ,कपिल भोजक, अमित पंडित, अदनान अंसारी, एजाज अंसारी, शाहनवाज अंसारी, विक्रम ठाकुर, अंकित राय कुमार, सिमरप्रीत आदि मौजूद थे।