पार्किंग में रंगदारी: बदमाशों ने मचाया जमकर उत्पात, एंबुलेंस सहित अस्पताल अधीक्षक की गाड़ियों में की तोड़फोड़, इधर अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान बुलडोजर पर गिरी बिल्डिंग, ऑपरेटर की हालत नाजुक
भोपाल। राजधानी भोपाल में थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों द्वारा रंगदारी का मामला सामने आया है। रंगदारी को लेकर बदमाशों ने पार्किंग स्थल पर न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। बदमाशों ने अस्पताल के एंबुलेंस वाहन को भी नहीं छोड़ा। यहां तक अस्पताल अधीक्षक की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और ड्राइवरों के साथ जमकर मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार इस्लामपुरा का रहने वाला बदमाश अकील उर्फ छोटा कुरैशी ने अपने तीन साथियों के साथ दिया इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस, ऑन कॉल कंसल्टेंट की खड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों से पांच-पांच सौ रुपए रंगदारी की मांगी थी। घटना तलैया थाने से महज 50 कदम दूरी पर स्थित सुल्तानिया अस्पताल का है। मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
इंदौर। नगर निगम के तोड़ूदस्ता को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करना भारी पड़ गया। लापरवाहीपूर्वक कार्रवाई के दौरान इमारत निगम के मशीन ऑपरेटर के ऊपर गिर गई जिससे ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई रोक दी।
शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र के ग्रेटर बृजेश्वरी में अवैध निर्माण तोड़ने गई नगर निगम की पोकलेन मशीन पर भारी भरकम इमारत गिर गई। इस हादसे में पोकलेन मशीन ऑपरेटर संजय लाल वर्मा घायल हो गया। उसे नगर निगम कर्मचारियों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।बात दें कि घटनास्थल पर गलत नक्शा पास करा कर एक बड़े हिस्से में अवैध निर्माण कर लिया गया था। अवैध निमार्ण की शिकायत पर निगम का तोड़ूदस्ता आज मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचा था, तभी यह हादसा हो गया।