ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

निजी और सरकारी अस्पतालों में किया जाए आक्सीजन सिस्टम का आडिट

इंदौर। शहर के अस्पतालों में गंभीर संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ निजी और सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन की मांग बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में आक्सीजन की कमी नहीं हो, इसके लिए सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने अपने आक्सीजन सिस्टम का आडिट करने को कहा है।
मेडिकल कालेज प्रबंधन भी सभी संबद्ध अस्पतालों में आक्सीजन सिस्टम का आडिट करवा रहा है। इसके माध्यम से यह खोजने का प्रयास किया जा रहा है कि अस्पताल में कही आक्सीजन का रिसाव तो नहीं है। इसके अलावा मेडिकल कालेज प्रबंधन दो तकनीशियनों की नियुक्ति भी कर रहा है, जो अस्पताल में आक्सीजन प्रदाय व्यवस्था पर निगाह रखेंगे। एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित के अनुसार एमटीएच अस्पताल के आक्सीजन टैंक को दिन में दो बार रिफिल करते थे, लेकिन अब उसे तीन बार रिफिल किया जाएगा। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के आक्सीजन टैंक को भी चार-चार घंटे में रिफिल किया जाएगा।
वर्तमान में मेडिकल कालेज से संबंधित चारों अस्पतालों में कुल 24 किलोलीटर आक्सीजन क्षमता है। इसमें से अभी 17.771 किलो लीटर ही आक्सीजन की खपत प्रतिदिन हो रही है। मेडिकल कालेज के इन अस्पतालों को अभी तक आइनाक्स कंपनी आक्सीजन उपलब्ध करवाती थी। अब एक अन्य कंपनी से भी अनुबंध किया गया है जिससे आक्सीजन की कमी न हो।
निजी अस्पतालों को आक्सीजन की कमी से हो रही परेशानी
शहर के कई निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण अस्पतालों को आक्सीजन का प्रबंध करने में कठिनाई आ रही है। अरबिंदो अस्पताल के महाप्रबंधक राजीव सिंह के अनुसार आक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वेंटीलेटर, आइसीयू और वार्ड में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण इसकी मांग बढ़ गई है। वर्तमान में कंपनियों से पर्याप्त मात्रा आक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल पा रहे हैं। हमें ज्यादा सिलिंडर की जरूरत है, लेकिन कंपनी वाले थोड़े-थोड़े करके दे रहे हैं। हम प्रशासन से भी गुजारिश कर रहे हैं कि हमें आक्सीजन ज्यादा मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए।

अस्पतालों में गुरुवार चार बजे आक्सीजन की स्थिति
अस्पताल कुल क्षमता उपलब्ध
एमवाय अस्पताल 10 किलोलीटर 2.8 किलोलीटर
न्यू चेस्ट वार्ड 1 किलोलीटर 1.0 किलोलीटर
एमआरटीबी 1 किलोलीटर 0.79 किलोलीटर
एमटीएच 2 किलोलीटर 1.97 किलोलीटर

रात में 20 फीसद आक्सीजन की खपत बढ़ रही
डा. संजय दीक्षित के अनुसार हमने अभी तक आक्सीजन आपूर्ति के सिस्टम का जो आडिट किया है, उसमें यह देखने में आया है कि रात के समय आक्सीजन की खपत में 20 फीसद बढ़ोतरी हो जाती है। इसका कारण यह है कि नर्सिंग स्टाफ अपने आराम के लिए मरीजों को ज्यादा आक्सीजन फ्लो पर रखती है। इस पर भी हम नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में अस्पतालों में नान ब्रीथिंग मास्क का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मरीज को ज्यादा मात्रा में आक्सीजन मिल सके।

इसके अलावा यह भी देखने में आया है कि सीओपीडी के मरीजों को कितनी भी आक्सीजन दे दो, उनका आक्सीजन सैचुरेशन 92 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ता है। ऐसे में इन मरीजों को ज्यादा आक्सीजन देना कोई उपाय नहीं है। यदि ऐसे मरीजों का टारगेट सेचुरेशन 96 से 97 प्रतिशत तक रखेंगे तो भी काफी मात्रा में आक्सीजन की बचत होगी।