ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

शहरी क्षेत्र में खतरे की घंटी, 689 मरीजों की पहचान, सात की मौत

बिलासपुर।  शुक्रवार को जिले में सात कोरोना पाजिटिव की मौत हुई है। वही संक्रमण के आकड़ों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुल 689 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें मस्तूरी के ग्राम एरमसाही और मल्हार में 17-17 संक्रमित शामिल हैं। हाई कोर्ट के 11 कर्मी भी संक्रमित हो गए हंै। शहरी क्षेत्र की हालत और भी खराब है। कुल संक्रमितों 455 शहरी क्षेत्र के हैं।

मस्तूरी के ग्राम एरमसाही में गुरुवार को एक साथ 27 संक्रमित मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की कोरोना जांच में जुट गई। करीब 100 ग्रामीणों की जांच हुई। इसमें 17 संक्रमित मिले। शनिवार को भी यहां जांच का सिलसिला चलेगा। एक तरह से गांव में सामुदायिक संक्रमण का खतरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां और भी संक्रमित मिलने की आशंका है, क्योंकि अभी भी गांव की आधी आबादी से ज्यादा की जांच नहीं हो सकी है।

इसी तरह मल्हार भी अतिसंवेदनशील हो चुका है। शुक्रवार को 17 संक्रमित मिले हैं। यहां पर लगातार मरीज मिलते जा रहे हैं। पूरा ग्रामीण क्षेत्र संक्रमण की चपेट में आ चुका है और लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं शहरी क्षेत्र की स्थिति तो और भी दयनीय हो चली है। सिरगिट्टी, हेमूनगर, तोरवा, जरहाभाठा के साथ पूरे सरकंडा परिक्षेत्र में इतने अधिक मरीज हो चुके हैं कि इनके हर मोहल्ले में औसतन 40 से 50 मरीज मौजूद हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग इस बात से भी डर रहा है कि जितनी संख्या में मरीजों की पहचान हुई है औसतन उतनी ही संख्या में मरीज खुले में हैं, जिनकी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। वे लगातार लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। इस बातों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जरा भी लक्षण होने पर जांच कराने की हिदायत दी है। जितनी जल्दी मरीजों की पहचान हो सकेगी, उतने ही जल्दी स्थिति को काबू में लाया जा सकेगा।

यहां मिले ज्यादा मरीज

विनोबा नगर, अज्ञेय नगर, नेहरू नगर, हेमूनगर, सिरगिट्टी, मंगला, गोंड़पारा, भारतीय नगर, जूना बिलासपुर, अशोक नगर, सिम्स, चांटीडीह, कुदुदंड, तालापारा, सीआरपीएफ कैंप भरनी, इमलीपारा, कुम्हारपारा जरहाभाठा, करबला रोड, रेलवे परिक्षेत्र, मसानगंज, तेलीपारा, गंगानगर, राजकिशोर नगर, शांति नगर, नेहरू नगर।

इनकी गई जान

जबड़ापारा सरकंडा निवासी 23 वर्षीय बालकृष्ण मिश्रा की अपोलो हास्पिटल में, अशोक नगर सरकंडा निवासी 31 वर्षीय दीपक श्रीवास की सिम्स में, गांधी चौक निवासी 85 वर्षीय रामकुमार सोनी की श्री केयर हास्पिटल में, गोंड़पारा बिलासपुर निवासी 63 वर्षीय राजेंद्र सोनी की आरबी हास्पिटल में, बैकुंठपुर भिलाई दुर्ग निवासी 67 वर्षीय वाचला उरकुरे की ओमकार हास्पिटल में, ग्राम लोहर्सी सोन जांजगीर-चांपा निवासी 65 वर्षीय गिरधारी लाल की सिम्स में और ग्राम तिलकेजा उर्गा कोरबा निवासी 53 वर्षीय अशोक अग्रवाल की महादेव हास्पिटल में मौत हुई है। सात मौत में चार जिले के और तीन अन्य जिलों के रहने वाले हैं।

इस तरह हो रहीं मौतें

एक अप्रैल – 06

दो अप्रैल – 02

तीन अप्रैल – 02

चार प्रैल – 08

पांच अप्रैल – 04

छह अप्रैल – 07

सात अप्रैल – 15

आठ अप्रैल – 09

नौ अप्रैल – 07

अप्रैल में मिले मरीज

ए अप्रैल – 309

दो अप्रैल – 224

तीन अप्रैल – 337

चार अप्रैल – 283

पांच अप्रैल – 492

छह अप्रैल – 545

सात अपैल – 594

आठ अप्रैल – 594

नौ अप्रैल – 689

करें दिशा-निर्देश का पालन

– हर आधे घंटे में सैनिटाइजर से हाथ साफ करने या फिर हैंडवाश और साबुन से हाथ धोएं।

– शारीरिक दूरी का पालन करें।

– बिना मास्क पहने घर से न निकलेें।

– भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।

– लक्षण आने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें।

– पौष्टिक भोजन का सेवन करेें।

– बेवजह घर से न निकलें।

– बच्चे व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

सिम्स में संक्रमण का सिलसिला शुरू

कोरोना का कहर अब सिम्स में भी दिखने लगा है। डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सभी संक्रमित हो रहे हंै। शुक्रवार को सिम्स गर्ल्स हास्टल में रहने वाली दो छात्राओं के साथ ब्वायज हास्टल का एक छात्र कोरोना से संक्रमित हुआ है। इसके अलावा कोरोना विंग में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भी संक्रमण के दायरे में आए हैं। सिम्स में रोजाना चार से पांच की संख्या में पाजिटिव आने की पुष्टि की जा रही है।