टीआई ने लोगों को समझाने के लिए गाया किशोर कुमार का गीत, वायरल हो गया वीडियो
भिलाई। आम तौर पर पुलिस को लेकर लोगों के मन में भय होता है। पुलिसकर्मी ने रोक लिया, तो पेशानी पर बल आ जाते हैं। मगर, कुछ पुलिस वाले ऐसे भी होते हैं जो लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं। खासकर लाकडाउन के दौरान कोरोना योद्धा के रुप में दिन-रात ड्यूटी करने वाले पुलिस वालों का कई उदार रुप भी सामने आता रहा है। कुछ पुलिस कर्मी गरीबों को भोजन कराते दिख जाते हैं, तो कुछ दूसरी तरह से मदद करते। कुल जमा कोरोना योद्धा के रुप में पुलिस अपने स्तर पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की भरपूर कोशिश कर रही है।
ऐसे ही एक कोशिश सामने आई दुर्ग जिले के छावनी थाने के टीआई गोपाल वैश्य की। वह काफी संवेदनशील थाना प्रभारी माने जाते हैं। कोरोना ड्यूटी काल में अक्सर उनका कोई न कोई रूप सामने आता रहा है, इन दिनों उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लाकडाउन के दौरान लोगों से नियमों का पालन करने की अपील वे किशोर कुमार के गानों से कर रहे हैं।
गोपाल वैश्य ने कहा कि वे अक्सर वे यही गीत गाते हैं। इस गीत में जिंदगी को सकरात्मक ढंग से जीने का संदेश है। नईदुनिया के माध्यम से गोपाल वैश्य ने दुर्ग जिले की जनता से अपील की है कि दुर्ग जिले बेहद गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है, इससे हम सबको मिलकर लड़ना है। यह तभी संभव होगा जब हम मिलकर प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें। एक सप्ताह पूरी इमानदारी से लाकडाउन का पालन करें, तो हम इस महामारी को हरा सकते हैं।