ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

देश में घातक हो रहा कोरोना महामारी का दूसरा दौर, यूपी में टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड, जानें- अन्य राज्यों का हाल

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब काफी तेजी से फैल रही है। 24 घंटे में 1.84 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तो 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। कुछ सप्ताह पहले ही जहां देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.5 लाख तक रह गई थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 13 लाख के पार जा चुका है। हालांकि, देश में 9 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब भी ऐसे हैं, जहां कोरोना की दूसरी लहर का खास असर नहीं दिखा है। इनमें कुल मरीजों की संख्या अब भी 500 से कम है।

यूपी में कोरोना ने तोड़े पुराने सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 20510 नए मरीज

जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति खराब होती जा रही है। वायरस ने यहां पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस अमित मोहन प्रसाद द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, ‘राज्य में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,835 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,517 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।’ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या सात लाख से ऊपर पहुंच चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 58952 नए मामले, 278 मरीजों की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इन दिनों कोरोना के कहर से जूझ रही है। महाराष्ट्र देश में कोरोना से प्रभावित सबसे बड़ा राज्य है और मुंबई पर इसका असर है। मंगलवार को मुंबई में 8 हज़ार के करीब कोरोना के नए केस रिपोर्ट किए गए थे। वहीं आज मुंबई में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है। मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच आज रात 8 बजे से नई पाबंदियां भी लागू हो गई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 58,952 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 278 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 फीसद है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है। मौजूदा समय में 34,55,206 लोग होम क्वारंटीन में हैं। वहीं, 28,494 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं।

दिल्ली में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब होटलों में भी होगा इलाज

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले रोजाना नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 17, 282 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 104 लोगों की मौत हुई है। देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने केजरीवाल सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना रोगियों को बेहतर और तत्काल इलाज देने के लिए कई अस्पतालों के साथ बैंक्वेट हॉल और होटलों को जोड़ा गया है, जिससे बेड की संख्या बढ़ जाए और कोविड मरीजों को भर्ती होने में परेशानी न आए। हल्के लक्षण वाले मरीजों का बैंक्वेट हॉल में और गंभीर मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जाएगा। 23 अस्पतालों को होटल और बैंक्वेट हॉल से जोड़ा गया है।

राजस्थान के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू, 15 दिन तक स्कूल-कॉलेज सब बंद

राजस्थान में बेकाबू होती कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिये राज्य की गहलोत सरकार 16 अप्रैल से नई गाइडलाइन लागू करने जा रही है। गृह विभाग की ओर से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर नई गाइडलाइन वायरल हो चुकी है। 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिये इस गाइडलाइन में प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। हालांकि इस नाइट कर्फ्यू से करीब 10 सेवाओं और वर्गों को प्रतिबंध मुक्त रखा गया है। इन सबके लिये अलग से पास की जरूरत नहीं होगी।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 50 से 60 हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या करीब 6 लाख तक पहुंच गई है, जबकि इस वायरस की वजह से राज्य में अब तक 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केसों के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है जहां 1,09,139 मरीजों का इलाज चल रहा है। उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है जहां 95,980 एक्टिव केस हैं। इसके बाद कर्नाटक में 78,636, केरल में 52,450, तमिलनाडु में 49,985, मध्य पदेश में 43,539, दिल्ली में (43,510), राजस्थान में 40,690, गुजरात में 34,555, पश्चिम बंगाल में 29,050, पंजाब में 28,184, आंध्र प्रदेश में 25,850, तेलंगाना में 25,459 और हरियाणा में24,207 मरीजों का इलाज चलस रहा है।

इन राज्यों में कम हैं केस

हालांकि, पहली लहर की तरह इस बार भी कई ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां एक्टिव केसों की संख्या 500 से भी कम है। इनमें नॉर्थ ईस्ट के कई राज्य शामिल हैं। अरुणाचल प्रदेश में इस समय कोरोना के केवल 55 मरीज हैं तो लक्षद्वीप में 86 और अंडमान निकोबार आइलैंड में 93 एक्टिव केस हैं। मणिपुर में 118, नागालैंड में 174 और सिक्किम में 175 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनके अलावा मिजोरम में 204, मेघालय में 270, त्रिपुरा में 312 एक्टिव केस हैं।