प्रदेश में कोरोना के 14,250 केस, 120 मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही। कोरोना कहर बरपा रहा है। बुधवार को प्रदेश में 14, 250 संक्रमित पाए गए। 24 घंटे में कुल 120 कोरोना मरीजों की जान गई। जिसमें प्रदेश की राजधानी रायपुर में 3960 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 9,975 पहुंच गया है। रायपुर के बाद दुर्ग में 1647 और राजनांदगांव में 1254 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर में 923 और कोरबा में 741 मरीज मिले। रायपुर में सर्वाधिक 33 और दुर्ग में 11 लोगों की मौत कोरोना से हुई। प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 5,307 पहुंच गया है।