कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद गले से जेवर पार, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कोरोना मरीज महिला की मौत के बाद उसके गले से सोने का जेवर चोरी हो गया। यह मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड का है, जहां एक वृद्ध महिला के मरने के बार उसके गले से सोने का चेन किसी ने चुरा लिया।
अस्पताल का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस अस्पताल के कोविड वार्ड में कई चोरियां पहले भी हो चुकी है। मौदहापारा पुलिस थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि इस मामले की शिकायत थाने में हुई है लेकिन यह अंबेडर अस्पताल के कोविड वार्ड से जुड़ा मामला है तो पुलिस अभी इसकी सावधानी से जांच करेगी।
स्वजनों ने बताया कि पांच दिन पहले मृतका तारा महाजन को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल उनकी मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल बुलाया गया और शव को ले जाने के लिए कहा गया, तभी परिजनों ने देखा कि मृतका के गले में सोने के जेवर नहीं है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की और इस मामले की शिकायत मौदहापारा पुलिस थाने में की।