ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

नमो देव्यै, महा देव्यै- IPS अधिकारी अंकिता शर्मा ने कोरोना काल में निभाई दोहरी भूमिका

रायपुर। जीवन में संघर्ष कर बहुत से लोग आगे बढ़कर ऐसा काम भी करने लगते हैं, जिसे लोग जीवनभर नहीं भूलते। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो मुकाम पर पहुंचने के बाद फिर उन रास्तों पर लौटकर आते हैं और बाधाओं को हटाकर आने वाली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाते हैं। इन्हीं शख्सियतों में से एक हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पदस्थ महिला आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा। आज वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

दरअसल, यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अंकिता शर्मा मार्गदर्शन देती हैं। उनके इस नेक कार्य से काफी छात्र लाभान्वित भी हो रहे हैं। अक्टूबर 2020 से रायपुर के आजाद चौक सीएसपी के रूप में तैनात अंकिता शर्मा ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़कर 16 बड़ी कार्रवाई कर 30 ड्रग पैडलरों को जेल की सलाखों तक पहुंचाया है। कोरोना काल में अंकिता ने एक साथ दोहरी भूमिका निभाई है।

छत्तीसगढ़ कैडर की आइपीएस अंकिता शर्मा को पहली महिला आइपीएस बनने का गौरव भी हासिल किया है। यूपीएससी परीक्षा 2018 में अंकिता शर्मा ने 203 रैंक प्राप्त की थी। तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली थी। मूलत: छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली अंकिता बताती हैं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ से भी काफी युवा सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।

मगर यहां न तो स्तरीय कोचिंग संस्थान हैं और न ही युवाओं को ढंग से मार्गदर्शन मिल पाता है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान मैंने छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस समस्या को करीब से देखा, जाना और समझा। इसलिए आईपीएस बनने के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाया है।

घर पर रहकर की तैयारी, मिली सफलता

दुर्ग से स्नातक करने के बाद अंकिता शर्मा ने एमबीए किया। फिर कोई कंपनी ज्वाइन करने की बजाय आईपीएस बनने के अपने बचपन के ख्वाब को हकीकत में बदलने में जुट गईं। यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। यहां छह माह रहीं और वापस दुर्ग लौट आईं। आगे की तैयारी घर रहकर ही की और सफल होकर दिखाया। दुर्ग के रियल एस्टेट कारोबारी राकेश शर्मा और सविता शर्मा की बेटी तीस वर्षीय अंकिता शर्मा तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। परिवार से कोई भी सिविल सेवा में नहीं है। अंकिता शर्मा ने 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस परेड ग्राउंड में परेड का नेतृत्व भी किया था।

आजाद चौक सीएसपी कार्यालय बना कोचिंग सेंटर

अंकिता शर्मा ने बताया कि युवाओं को यूपीएससी की कोचिंग के लिए रविवार का दिन इसलिए चुना क्योंकि सप्ताह के बाकी दिन बतौर ड्यूटी के दौरान समय नहीं मिलता है। अंकिता ने नवंबर 2020 में अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें यह जानकारी दी कि वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को अपने कार्यालय में रविवार को सुबह 11 से एक बजे तक कोचिंग देने की पहल कर रही हैं।

अंकिता की यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई। पोस्ट में पते के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया था। लिहाजा इस पोस्ट के बाद युवाओं के काल आने लगे। वर्तमान में सौ छात्र-छात्राएं उनसे जुड़कर इस नेक कार्य से लाभान्वित हो रहे है। प्रत्येक रविवार को अपने आफिस में छात्रों को वह यूपीएससी की तैयारी करवाने के साथ मेहनत को सही दिशा देने में जुटी है।

आदिवासी छात्राओं को दे चुकी हैं दिशा

अंकिता शर्मा केवल युवाओं को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी नहीं करवा रही हैं, बल्कि पूर्व में परीक्षा दे चुके लोगों से उनकी बुक और नोट्स भी उपलब्ध करवा रही हैं। इससे पहले जब अंकिता शर्मा आईपीएस बनी ही थी तब दुर्ग के एक छात्रावास की डेढ़ सौ से दो सौ छात्राओं को अपनी तनख्वाह में से पढ़ाई करवाती थीं। इसके लिए एक संस्थान के शिक्षकों को अंकिता शर्मा तनख्वाह से पांच हजार रुपए दिया करती थीं।