ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

जबलपुर में अंधविश्वास का शिकार पोते ने 71 साल के परदादा पर तलवार से किए थे 17 वार

जबलपुर ।   रैयाखेड़ा निवासी व आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेतराम अहिरवार 71 वर्ष की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में माढ़ोताल पुलिस ने नेतराम के पोते संदीप अहिरवार 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि नेतराम पर धारदार हथियार से करीब 17 वार किए गए थे। नेतराम का शव सोमवार देर रात उसके घर से चंद कदम दूर शासकीय स्कूल के सामने मिला था। जहां नेतराम समेत तमाम किसानों ने अनाज का भंडारण किया था। पुलिस ने बताया कि संदीप ने जादू टोना के अंधविश्वास के कारण हत्या करना स्वीकार किया है। सीएसपी तुषार सिंह व माढ़ोताल टीआइ रीना पांडेय शर्मा ने मंगलवार रात हत्याकांड का खुलासा किया।

यह है मामला :

सीएसपी सिंह ने बताया कि रैयाखेड़ा निवासी नेतराम खेती किसानी करते थे। मोहल्ले में स्थित सरकारी स्कूल के बाहर अन्य ग्रामीणों की तरह नेतराम ने अनाज का भंडारण किया था। सोमवार रात करीब 11 बजे वे अनाज की देखरेख करने के लिए घर से निकले थे। रात करीब 12 बजे गांव में रहने वाले आकाश कोल ने नेतराम को खून से लथपथ हालत में देखा और उनके स्वजन को सूचना दी। स्वजन पहुंचे तो स्कूल के सामने सड़क के किनारे नेतराम का शव मिला। नेतराम के सिर, हाथ, छाती, पेट समेत अन्य अंगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, एफएसएल अधिकारी डा. सुनीता तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

मोहल्ले वालों ने खोला राज :

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजते हुए माढ़ोताल पुलिस ने हत्या की एफआइआर दर्ज की। जिसके बाद आरोपित की तलाश में कई टीमों को लगाया गया। इस बीच पुलिस को पता चला कि रिश्ते में नेतराम का पोता संदीप अहिरवार घटना की रात स्कूल के पास देखा गया था। जिसके बाद पुलिस टीम संदीप की तलाश में जुटी। वह घर पर नहीं मिला। पुलिस को पता चला कि संदीप शारदा नगर माढ़ोताल में अपने फूफा भैरव चौधरी के घर छिपा है। पुलिस टीम ने भैरव के घर दबिश दी। जहां संदीप ने पुलिस टीम को देखते ही भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से मोटरसाइकिल एमपी 20 एनएम 7262, मोबाइल फोन तथा घटना के समय पहने कपड़े जब्त किए गए।

जादू टोना के कारण नहीं हो रही थी वंश वृद्धि :

पुलिस ने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने नेतराम की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि जिस तलवार से हमला कर हत्या की थी उसे खेत में फेंक दिया था। पुलिस उसे लेकर खेत पहुंची जहां तलवार जब्त की गई। संदीप ने बताया कि उसे परदादा नेतराम जादू टोना करते थे। इसीलिए उसके परिवार में वंश वृद्धि नहीं हाे पा रही थी। उसके दो भाईयों का विवाह हुआ था। जिनकी कोई संतान नहीं है। जादू टोना के कारण चार साल पहले उसके एक भाई की मौत हो गई थी। भाभी का गर्भपात हो गया था। जिसके कारण व नेतराम की हत्या का मन बना चुका था। सोमवार रात वह सरकारी स्कूल के पीछे छिपा था। जैसे ही नेतराम वहां पहुंचे तलवार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

इनकी रही भूमिका :

आरोपित की गिरफ्तारी में टीआइ शर्मा, एसआइ यदुवंश मिश्रा, एएसआइ राधेश्याम राय, दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, प्रेमनारायण, रामेशवर, आरक्षक दिनेश दुबे, विनीत, महेंद्र, संदीप, रवि वर्मा, नरेश चौधरी, शशि प्रकाश, संदीप सिंह, सचिन जैन, पुलिस लाइन में पदस्थ एएसआइ राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेंद्र पाठक, आनंद तिवारी की भूमिका रही।