ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

कब पड़ जाए आवश्यकता, आइसोलेशन कोच का परीक्षण

बिलासपुर। हालात बिगड़ चुके हैं। शहर के शासकीय व निजी अस्पतालों में संक्रमितों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं है। इस स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि कभी भी रेलवे द्वारा बनाए गए गए 56 कोच के आइसोलेशन वार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है। यही वजह है कि रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है। पहले चरण में उसलापुर में खड़ी 20 कोच की रैक को परीक्षण के लिए कोचिंग डिपो लाई गई है। साफ- सफाई से लेकर बेड को तैयार किया जा रहा है।

पिछले साल कोरोना की दस्तक के साथ ही स्थिति भयावह होने लगी थी। जिसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए थे। यह अपातकालीन स्थिति की व्यवस्था थी। इसे गंभीरता से लेते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने भी तीनों रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर रेल मंडल को इस संबंध में निर्देश दिए।

जोन से दिशा-निर्देश मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल कोच को सुधारने का प्रारंभ कर दिया। मंडल को 56 कोच को वार्ड के रूप में तब्दील करने के लिए कहा था। इसके बाद अमला दिन-रात एककर तैयारी में जुट गया। बहुत कम समय में आइसोलेशन कोच को तैयार भी कर लिया गया है। तैयारी पूरी करने के बाद भी इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी और कोच खड़े रह गए। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। पर कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो चुकी है।

स्थिति बेहद चिंताजनक है। भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड नहीं मिल रहा है। इसे देखते हुए लगातार रेलवे के कोच की मांग उठ रही है। जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनता इसे भी उपयोग में लाने के लिए दबाव डाल रहे हंै। इसे देखते हुए रेलवे मान रही है कि कभी राज्य सरकार से इसकी मांग की जा सकती है। इसीलिए कोच को सुधारा जा रहा है।

रैक सालभर से खड़ी होने के कारण माना जा रहा है कि कई तरह की दिक्कत होगी। परीक्षण के बाद इसे यार्ड में रख दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे कोच को लगाकर उनका परीक्षण किया जाएगा। डिपो के मैकेनिकल विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं।

जहां एंबुलेंस पहुंचने की सुविधा वहां रखेंगे

राज्य सरकार की मांग के अनुसार रेलवे ने इस आइसोलेशन कोच को उपलब्ध कराएगी। इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि जहां इसका उपयोग होना है उस स्टेशन में प्लेटफार्म के साथ-साथ चार्जिंग और सबसे महत्वपूर्ण एंबुलेंस पहुंचने की व्यवस्था है। मरीजों को एंबुलेंस से लाएंगे। कोच में कर्मचारियों की व्यवस्था करने की जवाबदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।