ब्रेकिंग
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा ,स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व, सोसल मीडिया जीवी सीएम के समक्... मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामन... मुख्यमंत्री अगर जनसंपर्क के लिए आये है तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की भी बात सुननी चाहिये-शिवरतन शर्मा विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों की बैठक लेकर पारिश्रमिक के संबंध विवाद को निप... शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने में भ... भाटापारा। भाटापारा ग्राम कड़ार एवं सिंगारपुर 15 मई 2023 को भेंट मुलाकात करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित हुवे सुशील शर्मा

गोंडा में 11 बजे तक 14.40, लखीमपुर में 27 . 25 व सुलतानपुर में 21.7 प्रतिशत मतदान

लखनऊ।  कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी लखनऊ समेत गोंडा, सुलतानपुर और लखीमपुर में ग्राम पंचायत के चुनाव का सेकेंड फेस है।  राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। गोंडा के 16 विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 1588 मतदान केंद्रों पर 4428 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। लखीमपुर में ग्रह ग्राम पंचायत पद के लिए कुल 1165 सीटों पर चुनाव होगा। जिले के 2776 636 मतदाता अपने ग्राम प्रधान का चुनाव करेंगे। सुलतानपुर में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 21053 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो रहा है। कहां कितने वोट पड़े ये जानने के लिए हमारे साथ पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें।

समय वार पड़े मतदान का प्रतिशत 

लखनऊ: लखनऊ में 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुए।

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर में 11:00 बजे तक 27 . 25 प्रतिशत वोट

लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 9 बजे तक 9.5 फीसदी मतदान

गोंडा

पंचायत चुनाव में 11 बजे तक 14.40 प्रतिशत मतदान।

सुबह 9:00 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुलतानपुर

पंचायत चुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 21.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

सुबह नौ बजे तक कुल 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लखनऊ: 

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान शुरू हो गया। सुब6 दस बजे तक करीब 13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। कई मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखीं। आज डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त का दावा था लेकिन बहुत से केन्द्र पर निगरानी होती नही दिखी। सुबह से तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करते नजर आए।

बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है।

सुलतानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार सुबह सात बजे  से मतदान शुरू हुआ। वहीं कई बूथों पर अव्यवस्थाओं के कारण साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह के समय के बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। इसके साथ रोजेदारों की भीड़ भी सुबह ही बूथों पर अधिक देखी गई। जिले भर में सुबह नौ बजे तक कुल 10.51 प्रतिशत वोटिंग हुई।

लखनऊ

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज राजधानी के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के लिए करीब डेढ़ हजार मतदान केंद्र पर साढ़े दस लाख से अधिक वोटर मतदान करेंगे। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिय सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किया है। बीस हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव कार्य मे लगाया गया है।

सोमवार को सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएहा जो शाम छह बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

कोरोना संक्रमित भी डाल सकेगें वोट

जिन मतदाताओं को कोरोना है उनको भी वोट डालने का मौका मिलेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व बिपिन कुमार मिश्रा के मुताबिक संक्रमित वोटर चुनाव के दिन आखिर घंटे में मतदान करेंगे। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्था मुहैय्या करायी जाएगी।

अति संवेदनशील केद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा

चुनाव में किसी तहर की गड़बड़ी या हिंसा रोकने के लिए प्रशासन ने अति संवेदनशील प्लस केन्द्र पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है। इसके अलावा संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों पर बजी व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है।

ग्राम पंचायतों की संख्या

ब्लाक – पंचायत

गोसाईगंज – 76

चिनहट-18

मोहनलालनगंज-78

सरोजनीनगर-47

मलिहाबाद-67

माल-67

बख्शी का तालाब-94

काकोरी-47

कुल 494

मतदान केंद्र

ब्लाक – पंचायत

गोसाईगंज – 90

चिनहट-21

मोहनलालनगंज-123

सरोजनीनगर-62

मलिहाबाद-84

माल-75

बख्शी का तालाब-114

काकोरी-50

कुल 619

मतेदय स्थल

ब्लाक – बूथ

गोसाईगंज – 259

चिनहट-59

मोहनलालनगंज-297

सरोजनीनगर-195

मलिहाबाद-257

माल-253

बख्शी का तालाब-292

काकोरी-150

कुल 1762

मतदाता 2015

ब्लाक – वोटर

गोसाईगंज – 145827

चिनहट-31913

मोहनलालनगंज-175550

सरोजनीनगर-110466

मलिहाबाद-140225

माल-133312

बख्शी का तालाब-169362

काकोरी-88558

कुल 995213

मतदाता 2021

ब्लाक – वोटर

गोसाईगंज – 157276

चिनहट-35642

मोहनलालनगंज-175353

सरोजनीनगर-117641

मलिहाबाद-147706

माल-143099

बख्शी का तालाब-183980

काकोरी-97005

कुल 1057702

बढ़े वोटर

ब्लाक – वोटर

गोसाईगंज – 11449

चिनहट-3729

मोहनलालनगंज- -197

सरोजनीनगर-7175

मलिहाबाद-7481

माल-9787

बख्शी का तालाब-14618

काकोरी-8447

कुल 62489

गोंडा : 

21936 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 26.69 लाख मतदाता

गोंडा : त्रिस्तरीय पंचायतों में विभिन्न पदों पर किस्मत आजमा रहे 21 हजार 936 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सोमवार को 26 लाख 69 हजार 906 मतदाता तय करेंगे। जिले के 16 विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिए 1588 मतदान केंद्रों पर 4428 मतदेय केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात बजे से शुरु होने वाले मतदान के दौरान एक मतदाता को चार-चार मतपत्र मिलेंगे। ये सभी मतपत्र एक ही मतपेटिका में डाले जाएंगे।

जिले की 1214 ग्राम पंचायतों में ही 1588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन्हीं मतदान केंद्रों पर ग्राम प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए 1194 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

1194 प्रधान पद के लिए आठ हजार 750 प्रत्याशी, 2084 सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 5072  प्रत्याशी और 1492 सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए सात हजार 292 प्रत्याशी और 65 सदस्य जिला पंचायत पद के लिए 836 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुलतानपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 21053 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 19 लाख 37 हजार 642 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। जिला पंचायत सदस्य के 45 सीटों के लिए 1182 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधान पद के 8357, क्षेत्र पंचायत सदस्य 6976 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 4538 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिले में मतदान कराने के लिए 1162 पोलिंग स्टेशन व 3012 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव की निगरानी के लिए 130 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 19 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम सात बजे तक चलेगा। सभी 3012 पोलिंग पार्टियां तय मतदान केंद्रों पर प…

लखीमपुर खीरी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इनपुट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में भी मतदान होगा यहां ग्रह ग्राम पंचायत पद के लिए कुल 1165 सीटों पर चुनाव होगा। जिले के 2776 636 मतदाता अपने ग्राम प्रधान का चुनाव करेंगे।  साथ ही 72 जिला पंचायत सदस्य व 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का भी चुनाव सोमवार को ही होगा। खीरी जिले में 1165 ग्राम प्रधानों के पद के सापेक्ष 8000 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि 72 जिला पंचायत सदस्यों की सीटों के लिए 999 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।  इसी तरह 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सापेक्ष 13548 लोग चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में 1165 ग्राम पंचायत की सीटों के लिए मतदान के लिए कुल 4495 मतदान स्थल बनाए गए हैं।  इन पर नियंत्रण रखने के लिए 8 स्टार जोनल मजिस्ट्रेट,  15 जोनल मजिस्ट्रेट 163 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। रविवार शाम तक सभी मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां सकुशल रवाना हो चुकी है।  जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया सुबह ठीक 7:00 बजे शुरू हो जाएगी।

एक नजर सुरक्षा व्यवस्था पर भी

एसपी 01

एडिशनल एसपी 01

डिप्टी एसपी 10

इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर 504

हेड कांस्टेबल कांस्टेबल 12500 पीएसी जवान 28 सेक्शन

 रिक्रूट 700

यूपी होमगार्ड 350

चौकीदार 730

इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीम में डाग स्क्वायड , दंगा नियंत्रक दल को भी सतर्क रखा गया है।

कोरोना संक्रमण खतरे के बीच आज पड़ेंगे वोट

 आठ ब्लॉक के 494 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए कड़े बंदोबस्त

साढ़े दस लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान

कोविड प्रोटोकॉल से बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम