ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

CSK vs RR : चेन्नई की धमाकेदार वापसी, राजस्थान को 45 रन से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 12वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी और मैच 45 रन से हार गई।

पहले बल्लेबाजी के करने के लिए आई चेन्नई की टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही। चौथे ही ओवर में राजस्थान के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को 25 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। गायकवाड़ 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में क्रिस मोरिस ने फैफ डुप्लेसिस को आउट कर चेन्नई की टीम को दूसरा झटका दिया। फैफ 17 गेंदों पर अक्रामक 33 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोईन अली को राहुल तेवतिया ने अपना शिकार बनाया और चेन्नई की टीम को तीसरा झटका दिया। मोईन अली 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली के बाद बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायुडू ने तेजी से टीम के स्कोर को बढ़ाया। रायुडू ने 17 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के लगाए। रायुडू को युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने आउट किया। इसी ओवर में उन्होंने सुरैश रैना को 18 रन पर आउट कर टीम चेन्नई की टीम को पांचवां झटका दिया।

इसके  बाद बल्लेबाजी के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। धोनी 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर आउट हुए। सकारिया ने धोनी को आउट करके उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया। चेन्नई को सातवां झटका क्रिस मोरिस ने जडेजा को आउट करके दिया। जडेजा 8 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई का आठवां विकेट सैम कर्रन के रूप में गिरा। आखिरी ओवर में दो रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हुए। आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर एक रन बना कर रन आउट हो गए। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 188 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने आई राजस्थान की टीम को पहला झटका चौथे ओवर में मनन वोहरा के रूप में लगा। वोहरा को सैम कर्रन ने 14 रन पर आउट किया। राजस्थान की टीम को दूसरा झटका सैम कर्रन ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान संजू सैमसन को एक रन पर आउट करके दिया। अर्धशतक के करीब पहुंच चुके जोस बटलर को रविंद्र जडेजा ने 49 रन पर आउट किया। बटरल ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए। अपने इसी ओवर में जडेजा ने शिवम दुबे को आउट कर पांचवी सफलता दिलाई।

इसके बाद मोईन अली ने डेविड मिलर को 2 रन पर आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रियान पराग भी कुछ नहीं कर पाए और मोईन अली की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे। पराग महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मोईन अली ने अपना तीसरा शिकार क्रिस मोरिस को बनाया और उन्हें शून्य पर आउट करके टीम को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद 19वें ओवर में राहुल तेवतिया 20 रन  बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में उनादकट 24 रन बनाकर हुए। इसके साथ ही राजस्थान की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई और 45 रन से मैच हार गई।

पिच रिपोर्ट 

ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है। पावरप्ले में 16 विकेट्स निकले हैं जिसमें से 15 विकेट्स तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं। दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाले के लिए ये पिच मैच जीतने वाली भूमिका निभा रही है ऐसे में टाॅस अहम होगा।

वैदर रिपोर्ट 

मुंबई का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा जबकि न्यूनत तापमान 27 डिग्री रहेगा। आसमान में थोड़े बादल छाए रहेंगे।

प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम कुरेन, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

राजस्थान राॅयल्स : जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।