ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

एक दिन में हुए 30 अंतिम संस्कार, करना पड़ा 11 घंटे इंतजार

 ग्वालियर। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, इंदौर, भोपाल की तरह ग्वालियर में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। सोमवार की रात 9 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोरोना के 11 मरीजों के शव एक साथ जल रहे थे। इससे पहले सुबह मुक्तिधाम में 19 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। मुक्तिधाम में अब जगह कम पडने लगी है। दो शवों को बिना अंतिम संस्कार कराए वापस भेजना पडा। रात 9 बजकर 45 मिनट पर एक और शव प्राइवेट हास्पीटल से पहुंच गया।

सरकारी दावों और वास्तविक हकीकत को जानने के लिए नईदुनिया की टीम रात 9 बजे लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम पहुंची। यहां 9 चिताएं जमीन पर जलती मिलीं। जमीन पर जलती चिताओं के बारे में पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि यह सभी कोरोना पॉजीटिव मरीज थे। मुक्तिधाम में सोमवार को सुबह 6 बजे से ही कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों के शव एंबुलेंस से आना शुरू हो गए थे। इसके बाद लगातार एंबुलेंस एक के बाद एक शवों को लेकर आती रहीं। पहले विद्युत शवदाह गृह एवं गैस शवदाह में इनका अंतिम संस्कार किया गया। सुबह 11 बजते-बजते शवों की कतार लग गई। जिसके कारण कर्मचारियों से मृतकों के परिजनों ने लकडी कंडाें से चिता जलाने का आग्रह किया। इसके बाद कर्मचारियों ने जमीन पर चिताएं जलाना शुरू कर दीं। रात 9 बजकर 15 मिनिट पर चंद्रप्रकाश खरे निवासी ठाटीपुर की अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की । इनका भी अंतिम संस्कार जमीन पर किया गया।

लाल हो गई शवदाह की दीवारेंः गैस शवदाह गृह में सुबह से शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, रात होते होते गैस शवदाह की दीवारें भी गर्मी के कारण लाल होने लगी थीं।

एक साथ जल रहीं थी आठ चिताएंः कोरोना महामारी से हुई मौत के बाद 18 मृतकों का अंतिम संस्कार लकडी कंडाें से किया गया, जबकि 12 लोगों का गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया।

मुरार मुक्तिधाम में हो सकेगा कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कारः कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी अधिक पहुंच रही है, हालात यह है कि लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में जगह कम पड रही है। ऐसे हालात में अब नगर निगम ने मुरार मुक्तिधाम में भी कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी कर ली है। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सोमवार को मुरार मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां पर नए 14 लकडी कंडाे से शवों को जलाने वाले स्थानों को कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालाें के लिए चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ वहां पर गैस शवदाह गृह बनाने का भी निर्देश दिया है।

वर्जन

कोरोना के कारण काफी मौतें हो रही हैं, शवदाह गृह में अंतिम संस्कार पूरे नहीं हो सकेंगे। इसलिए कर्मचारियों को जमीन पर अंतिम संस्कार करने पड रहे हैं। स्थिति काफी खराब है, सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए।

शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त