ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

Sushmita Sen के मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने पर ट्विटर यूजर ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने ​दिया करारा जवाब

नई दिल्लीकोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर इस वक्त पूरी दुनिया में देखने के मिल रहा है। इस बार कोविड में लोगों की स्थिति काफी दयनीय होती नजर आ रही है। देश के अलग अलग हिस्सों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस महामारी में इस वक़्त अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स का संकट छाया हुआ है। आलम यह है कि मरीज़ों की जान बचाने में डॉक्टर भी ख़ुद को बेबस महसूस कर रहे हैं।  ऐसे में लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं, और हर संभव अपनी मदद कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो गई हैं और अपने स्तर से लोगों की मदद करने का वादा किया। लेकिन वह इसकी वजह से लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल के सीईओ डॉ. सुनील सागर ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बता रहे थे कि अस्पताल में ऑक्सीजन का इतना संकट है कि मरीज़ों की जान पर बन आएगी। डॉ. सागर ऑक्‍सिजन की किल्‍लत बताते हुए रो पड़े। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास कुछ ही देर की ऑक्‍सिजन है। हम डॉक्‍टर्स से रिक्‍वेस्‍ट कर रहे हैं कि जो भी मरीज डिस्‍चार्ज हो सकता है, उसे डिस्‍चार्ज कर दें। ऑक्‍सिजन 2 घंटे तक ही चल पाएगी। मरीज़ मारे जाएंगे। इन बातों को कहने के साथ डॉ. सागर भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सुष्मिता सेन ने मदद का वादा किया।

सुनील सागर के वीडियो पर रिऐक्‍ट करते हुए सुष्मिता ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह दिल तोड़ने वाला है… ऑक्‍सिजन की किल्‍लत हर जगह है। मैं कुछ ऑक्‍सिजन सिलिंडर्स इस अस्‍पताल के लिए अरेंज कर सकती हूं लेकिन मुंबई से दिल्‍ली भेजने के लिए ट्रांसपॉर्ट का रास्‍ता नहीं है। प्‍लीज कोई तरीका बताएं।’

इस पर सुष्मिता की आलोचना करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर ऑक्‍सिजन की कमी हर जगह है तो आप इसे दिल्‍ली भेजने के बजाय मुंबई के किसी हॉस्पिटल में क्‍यों नहीं मुहैया करा रही हैं?’ इस पर भला सुष्मिता सेन चुप कैसे बैठतीं। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘क्‍योंकि मुंबई के पास अब भी ऑक्‍सिजन सिलिंडर्स उपलब्‍ध हैं तभी मुझे मिला। दिल्‍ली को जरूरत है, खासतौर पर ऐसे अस्‍पतालों को, तो अगर आप कर सकते हैं तो मदद करें।’