कमरे से की जा रही थी ऑक्सीजन की सप्लाई, 116 सिलिंडर किए जप्त, 21 भरे मिले
ग्वालियर। काेराेना मरीजाें की संख्या बढ़ने के साथ ही अॉक्सीजन की डिमांड भी बढ़ गई है। इसके साथ ही अॉक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हाे गए हैं। ग्वालियर जिलान्तर्गत डबरा में शहर की शिक्षक कॉलोनी के एक मकान में ऑक्सीजन की सप्लाई होती पकड़ी गई है। मौके पर ऑक्सीजन से भरे 21 सिलिंडर जप्त किए गए हैं। जिनमें 6 सिलिंडर आधे भरे मिले है। सभी सिलिंडरों को एसडीएम प्रदीप शर्मा ने जप्त कर लिया है।
ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के साथ ही कालाबाजारी करने वालाें पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस काे जब डबरा के एक कमरे से अॉक्सीजन सप्लाई होने की सूचना मिली ताे एसडीएम प्रदीप शर्मा, एएसपी जयराज कुबेर, तहसीलदार सीता राम वर्मा, टीआइ विनायक शुक्ला मौके पर पहुंचे। जहां शांति इंटर प्राइजेज फर्म के नाम पर एक कमरे में 116 सिलिंडर पाए गए हैं। जिनमें 15 फुल और 6 आधे भरे मिले हैं। प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियाें ने सभी सिलिंडराें को जप्त कर लिया है। ऑक्सीजन गैस सिलिंडर की सप्लाई करने वाले चेतन गुप्ता पुत्र आरडी गुप्ता का कहना है कि उसके पास इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है। सप्लाई बंद होने के कारण वो यहां से सप्लाई कर रहा है। खास बात यह है कि चेतन गुप्ता के परिवार में 2 लोग कोरोना संक्रमित बताए गए हैं, इसके बाद भी उनके परिवार के लोगों द्वारा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी। प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा बनाकर सभी सिलिंडराें को जप्त कर लिए है और संबंधित के मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।