ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

मध्य प्रदेश के जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन, इंदौर में होगा अंतिम संस्कार

जोबट। स्थानीय विधायक कलावती भूरिया कोरोना महामारी से जंग हार गई हैं। शनिवार तड़के इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। निधन की खबर आते ही जोबट सहित समूचे अंचल में शोक की लहर है। जिसने भी इस खबर को सुना, वह हतप्रभ रह गया। विधायक भूरिया करीब 14 दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उन्हें झाबुआ के वरदान अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में इंदौर रेफर किया गया था। इंदौर में उन्हें शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन समय पर नहीं मिलने की बात स्वजन व स्थानीय कांग्रेस नेता कह रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सुश्री भूरिया को आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया था। त्रिकोणीय संघर्ष में 2000 से अधिक मतों से वे विजयी हुई थी। इसके पूर्व लगातार तीन बार से अविभाजित झाबुआ की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। वे झाबुआ विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने इसे बहुत दुखद खबर बताते हुए कहा कि हमने एक मूल्यवान नेता व विधायक को खो दिया है। आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने इसे जिले के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति बताया है।

दोपहर 1 बजे इंदौर में अंतिम संस्कार

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बताया, स्वजन से हुई चर्चा अनुसार स्व. भूरिया का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे इंदौर के मुक्तिधाम में कोरोना गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ स्वजन उपस्थित रहेंगे। 25 अप्रैल की सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व. कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिला कांग्रेस ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि अपने घर पर रहकर ही श्रद्धासुमन अर्पित करें।

लोगों से रहा व्यक्तिगत जुड़ाव

वन कन्या आश्रम उदयगढ़ की छात्रा रहीं समीपस्थ ग्राम मोरडुंडिया की बेटी सुश्री भूरिया नेता से अधिक लोगों से व्यक्तिगत तौर पर हमेशा जुड़ी रहीं। अधिक उम्र वाले व्यक्ति जहां उन्हें नानी (बेटी) कहकर बुलाते रहे तो हम उम्र और छोटे हमेशा उन्हें बेन कहकर संबोधित करते रहे। झाबुआ आलीराजपुर जिले की राजनीति से ना सिर्फ एक कद्दावर नेता की विदाई हुई है अपितु क्षेत्र की जनता ने सबकी बात सुनने और जनहित के लिए संघर्ष करने वाले नेता को हमेशा के लिए खो दिया है।।

विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा, जांबाज जनसेवक और जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया हमारे बीच नहीं रहीं। झाबुआ-आलीराजपुर जिले से कांग्रेस का यह प्रतिनिधि चेहरा, अपनी निष्ठा-प्रतिष्ठा के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है, उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। नमन।

छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा से विधायक कलावती भूरिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।