ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

नगर निगम को मिली दो अतिरिक्त गाड़ी, डोर टू डोर कचरे का होगा कलेक्शन।

बिलासपुर। शानिवर को नगर निगम के जोन क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 67 में की जोन क्रमांक 8 के वार्ड क्रमांक 67 में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए गाड़ी का पूजन कर कचरा कलेक्शन का शुभारंभ किया। महापौर ने बताया कि परिसीमन के बाद 15 गांव दो नगर पंचायत एक नगर पालिका को नगर निगम बिलासपुर में जोड़ते हुए वार्डों की संख्या 70 की गई है।

इन क्षेत्रों में विकास कार्य पर जोर दे रहे हंै। साथ ही पुराने वार्ड की तरह ही नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों से भी डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन हो इसके लिए 14 वें वित्त आयोग अंतगर्रत मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत 39 नग टाटा एस गोल्ड हापर टीप्पर वाहनों दो करोड़ 15 लाख 67 हजार रुपये की लागत से खरीदी की है। वाहनों को शुरू करने के बाद जो निगम में नए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ कर वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है।

वहां भी कचरा कलेक्शन की शुरुआत की गई है। साथ ही इस वाहन का उपयोग स्वीपिंग के लिए भी किया जाएगा गीला और सूखा कचरा को एक जगह एकत्रित कर उसे अलग अलग करने और सुखा कचरा के साथ ही गीला कचरा से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए नए जुड़े वार्डों में एस.एल.आर.एम सेंटर भी बनाया जा रहा है।

इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआइसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, वार्ड पार्षद व एमआइसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल, दिलीप कक्कड़, भरत जुरयानी एवं जोन कमिश्नर विभा सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर करुन यादव निगम कर्मचारी आदि मौजूद थे।

रात में हो रही सफाई

लाकडान के कारण अभी सडकों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रात आठ बजते ही सफाई कर्मचारी सडकों पर दिखाई देते हैं। मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में भी सफाई की जा रही है। यही वजह है कि इन दिनों सफाई बेहतर होने से सडकें चकाचक दिखाई देने लगी हैं।