ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

दिनभर रही ऑक्‍सीजन की किल्‍लत, प्रशासन का दावा देर शाम मिली 40 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन

भोपाल। राजधानी में दिनभर ऑक्‍सीजन का संकट गहराया रहा। कहीं ऑक्‍सीजन युक्‍त बिस्‍तर उपलब्‍ध नहीं हो पाए तो किसी अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध नहीं हो पाई। राजधानी के आयुष्‍मान हाईटेक अस्‍पताल में 32 बिस्‍तर है। इसमें से 25 बिस्‍तरों में ऑक्‍सीजन सपोर्ट सिस्‍टम पर मरीज भर्ती है। इसके बावजूद इस अस्‍पताल के कर्मचारी जितेंद्र पांडे ने बताया कि वह दिनभर भारती एयर प्रॉडक्‍ट ऑक्‍सीजन प्‍लांट में खडा रहा लेकिन उसे देर रात तक ऑक्‍सीजन नहीं मिल पाई। इसी तरह जेके अस्‍पताल में भी ऑक्‍सीजन खत्‍म हो गई थी। इधर, रविवार को शहर में कुल 40 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्‍सीजन आई। देर शाम 20 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन आने के बाद सबसे पहले सभी प्‍लांट में इसे बंटवाया गया। वहीं 20 मीट्रिक टन देर रात को पहुंची है। इस तरह 40 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन शहर में आने से ऑक्‍सीजन की किल्‍ल का दबाव कम हो गया है। अब सोमवार से सभी प्‍लांट और डीलरों के पास ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध होगी। शहर में ऑक्‍सीजन का प्रभार संभाल रहे वरिष्‍ठ आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने बताया कि उडीसा के राउरकेला से 40 मीट्रिक टन ऑक्‍सीजन आ चुकी है। वहीं 40 मीट्रिक टन झारखंड से आने वाली है। इसके लिए वायुयान के जरिए टैंकर भेज दिए गए है। दो दिन में यह 40 मीट्रिक टन का स्‍टॉक भी आ जाएगा। इसके बाद शहर में ऑक्‍सीजन की कमी नहीं होगी, अगर इसी तरह रोटेशन में ऑक्‍सीजन मिलती जाए तो।

अब इंजीनियरों के भरोसे ऑक्‍सीजन की डोर

इधर, कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्‍सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया। जिसके तहत ऑक्‍सीजन सप्लाई सेंटर्स पर निगरानी करने को निगम इंजीनियरों की तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें ऑक्‍सीजन सप्लाई सेंटर्स से अस्पतालों में जाने वाली ऑक्‍सीजन की मानीटरिंग करनी है। वहीं सप्लाई सेंटर, अस्पतालों और जिला ऑक्‍सीजन टाक्स फोर्स के बीच तालमेल बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके अलावा ऑक्‍सीजन सप्लाई सेंटर्स पर उपलब्ध ऑक्‍सीजन की मात्रा (अन्वेंट्री) की जानकारी जिला ऑक्‍सीजन कंट्रोल रूम को देना है।

निगम आयुक्‍त ने लिया ऑक्‍सीजन प्‍लांट का जायजा

नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी ने रविवार को गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारती एयर प्रोडक्टर प्लांट नंबर एक सेक्टर-एच, स्टैंडर्स कार्बोनिक्स, चिरायु एयर प्रोडेक्ट और आईनॉक्स एयर प्रोडेक्ट का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और अस्पतालों में ऑक्‍सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली तथा वितरण संबंधी कार्रवाई को व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने और ऑक्‍सीजन वितरण का संपूर्ण लेखा-जोखा भी रखने के निर्देश दिए। इन ऑक्‍सीजन वितरण केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल भी तैनात किया गया है।