ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना से मृत्यु होने पर मंडी अधिकारियों और कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेंगे 25 लाख

इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने मंडी बोर्ड और मंडी समितियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस फैसले के तहत प्रदेश की विभिन्ना कृषि उपज मंडियों में कार्यरत और मंडी बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों की यदि कोरोना संक्रमण से मृत्यु होती है तो उनके आश्रित परिवार को क्षतिपूर्ति के रूप में 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। यह क्षतिपूर्ति राशि केवल कोरोना महामारी के संक्रमण से मृत्यु के मामले में ही दी जाएगी। साथ ही यह निर्णय एक अप्रैल से 31 जुलाई 2021 तक प्रभावशील रहेगा।

मंडी बोर्ड ने इसमें मंडी बोर्ड के मुख्यालय, मंडी बोर्ड के आंचलिक कार्यालयों, तकनीकी कार्यालयों और मंडी समितियों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही संविदा कर्मचारियों को शामिल किया है। क्षतिपूर्ति की यह राशि बोर्ड के भोपाल मुख्यालय से स्वीकृत की जाएगी। बोर्ड की प्रबंध संचालक प्रियंका दास ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए।

कोरोना से लड़ते हुए इंदौर मंडी सचिव द्विवेदी का निधन

इस बीच मंडी बोर्ड के लिए एक बुरी खबर है। कोरोना से करीब दस दिन तक जंग लड़ते हुए इंदौर कृषि उपज मंडी सचिव राजेश द्विवेदी हार गए। अरबिंदो अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनका निधन हो गया। द्विवेदी 47 वर्ष के थे। कोरोना पाजिटिव होने के बाद वे 13 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन फेफड़ों में अधिक संक्रमण के कारण उनकी हालत गंभीर होती चली गई। द्विवेदी मूलत: रीवा निवासी थे और वे अकेले ही इंदौर रह रहे थे। बेटे और बेटी की पढ़ाई के लिए उनकी पत्नी सुनीता भोपाल में थीं। पति की बीमारी के कारण कुछ दिन पहले ही वे इंदौर आ गई थीं। उल्लेखनीय है कि द्विवेदी करीब छह महीने पहले सितंबर में ही मंडी सचिव होकर भोपाल से इंदौर आए थे। आते ही उन्होंने चोइथराम फल और सब्जी मंडी में काफी काम किया। मंडी के नाके पर व्यवस्था बदली और टैक्स चोरी रुकवाई। इससे मंडी की आय करोड़ों रुपये बढ़ी। उनके छोटे से कार्यकाल को भी मंडी में याद किया जाएगा।