ब्रेकिंग
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा ,स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व, सोसल मीडिया जीवी सीएम के समक्... मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामन... मुख्यमंत्री अगर जनसंपर्क के लिए आये है तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की भी बात सुननी चाहिये-शिवरतन शर्मा विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों की बैठक लेकर पारिश्रमिक के संबंध विवाद को निप... शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने में भ... भाटापारा। भाटापारा ग्राम कड़ार एवं सिंगारपुर 15 मई 2023 को भेंट मुलाकात करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित हुवे सुशील शर्मा

छत्तीसगढ़ में सुधर रही पाजिटिविटी, बढ़ रही रिकवरी दर

रायपुर।  कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य था। लाकडाउन समेत संक्रमण रोकने के किए गए तमाम उपायाें के बाद राज्य में पाजिटिविटी की दर गिर रही है और रिकवरी रेट बढ़ रही है। राज्य में संक्रमित हुए करीब 81 फीसद लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं।

लाकडाउन लागू होने के तीसरे सप्ताह में पाजिटिविटी की दर करीब 32 फीसद से गिरकर साढ़े 27 फीसद पर आ गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है, लेकिन मौतों की बढ़ती संख्या अभी भी चिंतजनक बनी हुई है। बीते सात दिनों से रोजाना औसतन करीब दो सौ से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इसी तरह देर से लाकडाउन लगाने वाले जिलों में रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या अब भी बढ़ी हुई है।

रायपुर, दुर्ग व राजनांदगांव समेत कुछ और जिलों में सुधार

प्रदेश में कोरोना की वजह से सर्वाधिक प्रभावित रहे रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में स्थिति सुधरी है। रायपुर में प्रतिदिन संक्रमित मिलने वालों की संख्या तीन हजार से घटकर 15 सौ के करीब आ गई है। दुर्ग में भी दो हजार से कम होकर आंकड़ा हजार तक आ गया है।

राजनांदगांव में भी रोज मिलने वाले नए केस की संख्या हजार से कम होकर छह-सात सौ तक आ गया था, लेकिन मंगलवार को फिर से वहां हजार से ज्यादा नए केस मिल गए। बालोद, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद, बलौदबााजार, गरियाबंद और गौरेला-पेड्रा- मरवाही में आंकड़े चढ़-उतर रहे हैं।

बिलासपुर और उससे लगे जिलों में हालात चिंताजनक

प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर और उससे लगे जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा में प्रतिदिन हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। बिलासपुर में मौतों की संख्या भी रोज बढ़ रही है। वहां पांच दिन में दो सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं जो रायपुर के बाद सबसे ज्यादा है। ऐसी ही स्थिति कोरबा और रायगढ़ की भी है। जाजंगीर-चांपा में भी प्रतिदिन मिलने वाले नए केसों की संख्या छह से आठ सौ के बीच बनी हुई है।

सरगुजा के ज्यादातर जिलों में संक्रमण का असर

सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों में अभी संक्रमण का असर बना हुआ है। सरगुजा में रोज तीन से पांच सौ के बीच नए केस आ रहे हैं। जशपुर में करीब चार सौ नए केस आ रहे हैं। कोरिया और बलरामपुर में प्रतिदिन आने वाले नए केस में कोई विशेष कमी नहीं दिख रही है। दोनों जिलों में लगभग चार सौ नए केस मिल ही रहे हैं।

बस्तर संभाग में कांकेर जिला कोरोना की वजह से सर्वाधिक प्रभावित है। वहां प्रतिदिन करीब पांच सौ नए मरीज मिल रहे हैं। कांकेर के बाद बस्तर जिले में भी नए केस का औसत दो सौ के करीब चल रहा है। कोंडागांव में नए केस का औसत करीब सौ है। बाकी चार जिलों में आंकड़ा सौ से नीचे है।

ये है तारीखवार पाजिटिविटी और रिकवरी दर

दिनांक पाजिटिविटी दर रिकवरी रेट

25 अप्रैल 30.78 79.89

26 अप्रैल 27.80 80.68

27 अप्रैल 27.50 81.40

ये भी जानकारी है जरूरी

21 अप्रैल को सबसे ज्यादा थी 31.72 पाजिटिविटी दर

14 अप्रैल को सबसे कम 74.51 थी रिकवरी रेट

27 अप्रैल को सर्वाधिक 246 लोगों की हुई मौत

17 अप्रैल को थे सबसे ज्यादा 130400 सक्रिय मरीज