गैमूर के पास सड़क हादसे में दिल्ली के 4 युवकों को आई चोटें
कुल्लू: लाहौल स्पीति में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में गैमूर के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसें में कार सवार 4 युवकों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी निशांत (25), लादम (24), चित्रगुप्त (26), गौरव (22) दिल्ली से मनाली और लाहौल स्पीति घूमने के लिए आए हुए थे। उसी दौरान गैमूर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गई। बताया गया है कि चालक वाहन को तेजी से चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।हादसे में चारों युवकों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवकों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।