मीडियाकर्मी के खाते से ठग ने उड़ाए 60 हजार
रायपुर। राजधानी रायपुर में आनलाइन ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार एक मीडियाकर्मी के दो बैंक खाते में शातिर ठग ने सेंध लगाकर 60 हजार रुपये उड़ा दिए। शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस धोखाधड़ी का अपराध कायम कर जांच कर रही है।
डीडीनगर पुलिस के मुताबिक श्रीरामनगर, न्यू चंगोराभांठा निवासी मुकेश श्रीवास्तव (45) एक अखबार में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 25 अप्रैल की रात 2.30 बजे उन्होंने गुगल पे मे माध्यम से अपने ड्राइवर अजय चतुर्वेदी का मोबाइल सीम का 249 रूपये का रिचार्ज किया, लेकिन मोबाइल रिचार्ज नहीं हुआ और 249 रुपये कट गए।
दूसरे दिन दोपहर 12.31 बजे गुगल-पे कस्टमर केयर के नाम से सर्च किया तो मोबाइल नंबर 08240091420 निकला। मुकेश ने उस नंबर पर काल किया लेकिन रीसिव नहीं हुआ। कुछ देर बाद मोबाइल नंबर 7596973352 से उनके मोबाइल पर काल आया। काल रीसिव करने पर ठग ने खुद को गुगल पे कस्टमर केयर से बोलना बताकर समस्या पूछी।
मुकेश ने 249 रुपये का रिचार्ज करना और मोबाइल रिचार्ज नहीं होने के बाद भी खाते से पैसा कट जाना बताया। इस पर ठग ने पैसा वापस करने का आश्वासन देकर गुगल पे ओपन करने कहा।ठग के झांसे में आकर उसके दिए निर्देश के अनुसार मुकेश ने वैसा ही किया। इससे उनके खाते नौ हजार 265 रुपये और एक हजार 515 रुपये का आहरण ठग ने कर लिया।
मुकेश ने ठग को यह जानकारी दी तो उसने कहा आपका पैसा इस खाते में नहीं एसबीआई के खाते मे आएगा। फिर उसने एक एसएमएस भेजा। एसएमएम में लिंक टच करते ही मुकेश के एसबीआई खाते से पचास हजार रुपये और आईडीबीआई बैंक खाते से 10 हजार 780 रुपये ठग ने उड़ा लिया। इस तरह कुल 60 हजार 780 रुपये की ठगी की गई।