ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

कोरोना से मुकाबले को तीनों सेनाओं ने कसी कमर, जानें- जंग जीतने को क्या हो रही है तैयारी

नई दिल्ली। आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए क्रायोजनिक टैंकरों की दनादन ढुलाई कर रही भारतीय वायुसेना ने अब देश के दूर दराज के इलाकों से कोरोना के गंभीर मरीजों की आपात मदद के लिए अपने हेलीकाप्टरों की तैनाती कर दी है। वायुसेना के चीतल हेलीकाप्टर ने लद्दाख के पदम से 12,000 हजार फीट की ऊंचाई के दुर्गम इलाके से एक वृद्ध मरीज को कारगिल पहुंचा कर इसकी शुरुआत कर दी। वहीं सेना और नौसेना ने भी कोविड राहत आपरेशन्स की अपनी गति बढ़ा दी है। नौसेना का जहाज आइएनएस तलवार बहरीन से 40 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर शनिवार को मुंबई के लिए रवाना हो गया है।

तीनों सेनाओं के कोविड राहत सहायता आपरेशन्स की लगातार निगरानी कर रहे रक्षा मंत्री राजनाथ ¨सह ने शनिवार को चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर इनकी समीक्षा की।

वायुसेना के अनुसार हेलीकाप्टर के जरिये कोरोना मरीजों को यह मदद देश के सभी दुर्गम इलाकों में मुहैया कराई जाएगी। लद्दाख के जिस मरीज को पदम से हेलीकाप्टर के जरिये कारगिल लाया गया उसका आक्सीजन लेवल काफी नीचे चला गया था और सांस की बेचैनी के अलावा गले की आवाज भी अवरुद्ध हो रही थी।

वहीं कोरोना मरीजों की आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए थल सेना और वायुसेना के बाद नौसेना भी अपने सात जहाजों के साथ विदेश से आक्सीजन की ढुलाई करने में जुट गई है। इस क्रम में आइएनएस तलवार सबसे पहले शनिवार को बहरीन से 40 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर मुंबई के लिए चल पड़ा है। आइएनएस कोलकाता दोहा से मेडिकल सामग्री लेकर कुवैत पहुंचेगा और वहां से खाली क्रायोजनिक आक्सीजन टैंकर भी अपने साथ लाएगा। इसके अलावा आइएनएस ऐरावत और जलस्व को भी नौसेना ने अपने समुद्र सेतु-दो के इस अभियान में लगाया है। ऐरावत ¨सगापुर से तरल आक्सीजन टैंक तो जलस्व मेडिकल सहायता सामाग्री की ढुलाई करेगा। दक्षिणी नौसेना कमान का जहाज आइएनएस शार्दूल भी 48 घंटे के अंदर इस आपरेशन में शामिल हो जाएगा। नौसेना के अनुसार कोविड राहत सहायता के लिए जरूरत पड़ी तो नौसेना अपने और भी जहाजों को आपरेशन में लगाने के लिए तैयार है।

रक्षा मंत्री ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिये सीडीएस, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमीबर ¨सह, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात में तीनों सेनाओं की राहत सहायता कदमों की समीक्षा की।

इसमें रक्षा मंत्री को बताया गया कि सशस्त्र सेनाओं की ओर से 600 अतिरिक्त डाक्टरों को विशेष कदम के तहत तैनात किया गया है। नौसेना ने युद्ध के दौरान तैनात किए जाने वाले अपने 200 नर्सिंग स्टाफ को अलग अलग अस्पतालों में तैनात किया है। इसके अलावा सेना ने अपने सैन्य अस्पतालों में आम नागरिकों के लिए 720 बेड की व्यवस्था की है। रक्षा मंत्री ने इसको लेकर निर्देश दिया कि इन बेडों का ब्योरा व जानकारी स्थानीय प्रशासन के स्तर पर साझा की जानी चाहिए। इस दौरान डीआरडीओ की ओर से लखनऊ में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाने की जानकारी देते हुए कहा गया कि अगले दो-तीन दिनों में यह अस्पताल काम करना शुरू कर देगा। डीआरडीओ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एक कोविड अस्पताल बना रहा है जिसका संचालन पांच मई तक शुरू हो जाएगा। वायुसेना विदेश से 28 उड़ान भरकर अब तक 47 क्रायोजनिक आक्सीजन टैंकर लेकर आ चुकी है। सशस्त्र सेनाओं के चिकित्सा सेवा के प्रमुख सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता समेत डीआरडीओ से लेकर रक्षा मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे।