ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

ओडिशा में कोरोना का कहर, लगाया गया लॉकडाउन, इन राज्‍यों में भी बढ़ाई पाबंदियां

नई दिल्‍ली। ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 5 मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन(lockdown) लगाने की घोषणा की है। इससे पहले देश की राजधानी दिल्‍ली में भी लॉकडाउन एक सप्‍ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इधर, उत्‍तर प्रदेश में भी कई जिलों में महामारी के कारण पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। कई अन्‍य राज्‍यों ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,92,488 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, केंद्र और राज्‍य सरकारें अपने-अपने स्‍तर पर संक्रमण को रोकने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

ओडिशा को कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन

महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्‍तीसगढ़, गुजरात और राजस्‍थान में हालात काफी खराब हैं। इन राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्‍यादा लोगों की जान जा रही है। इसके अलावा, ओडिशा जैसे राज्‍यों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना के 10413 नए मामले सामने आए, जिनकी जानकारी शनिवार को साझा की गई थी। इस दौरान राज्‍य में 11 लोगों की मौत हुई। नए संक्रमित मरीजों में से 5 हजार 887 लोग क्वारंटाइन से हैं। ऐसे में राज्‍य सरकार ने 5 मई से 19 मई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद रहेंगी।

दिल्‍ली में बढ़ाया गया लॉकडाउन

दिल्‍ली में बीते 24 घंटों में 25 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। पिछले काफी दिनों से राजधानी में हालात बेहद खराब बने हुए हैं। ऐसे में 20 अप्रैल से चल रहे लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया था, जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। ऐसा बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो इसे 31 मई तक भी बढ़ाया जा सकता है।

मध्‍य प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन

मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने बताया कि सर्वसम्मति से 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

महाराष्‍ट्र में 15 मई तक सख्‍त पाबंदियां

महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों (Maharashtra Lockdown) को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। इस बीच महाराष्‍ट्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी कमर कस ली है।

केंद्र की नई गाइडलाइन

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है। पिछले कई दिनों से हर दिन साढ़े 3 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को कड़े प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 31 मई तक के लिए कोरोना गाइडलाइन्स भी जारी की है, जिसके बाद इन राज्यों में कड़े प्रतिबंध लागू हो गए हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे जिलों की पहचान के लिए कहा गया है, जहां 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।