ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

Warren Buffett के उत्तराधिकारी को लेकर सस्पेंस खत्म, Greg Abel होंगे Berkshire Hathaway के नए प्रमुख

न्यूयॉर्क। दुनिया के सफलतम निवेशकों में एक और बर्कशायर हैथवे के प्रमुख वारेन बफेट ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर वर्षों से चली आ रही अटकलों पर विराम दे दिया है। बफेट ने कहा कि अगर उन्होंने कंपनी का कार्यभार छोड़ दिया तो ग्रेग एबेल उनका स्थान लेंगे। इससे भारतवंशी और बर्कशायर हैथवे के इंश्योरेंस कारोबार के वाइस चेयरमैन अजीत जैन की उम्मीदों को झटका लगा है। बफेट खुद कई बार जैन की कार्यशैली और कारोबारी समझ की तारीफ कर चुके हैं। वैसे, बफेट ने यह भी कहा कि अगर एबेल को कुछ हो जाता है तो कंपनी के सीईओ की जिम्मेदारी जैन संभालेंगे।

सीएनबीसी से बफेट ने कहा कि कंपनी के निदेशक बोर्ड इस पर एकमत हैं कि अगर मुझे आज रात कुछ हो जाता है तो अगली सुबह ग्रेग एबेल मेरी जगह ले सकते हैं। हालांकि बर्कशायर हैथवे ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि 90 वर्षीय बफेट ने अभी तक पद छोड़ने की अपनी कोई योजना सार्वजनिक नहीं की है। अल्बर्टा के रहने वाले एबेल वर्ष 2018 से बर्कशायर हैथवे के वाइस चेयरमैन और गैर-इंश्योरेंस कारोबार के प्रमुख हैं। कंपनी का वाइस चेयरमैन बनने से पहले उन्होंने बर्कशायर हैथवे एनर्जी को अमेरिका की अग्रणी ऊर्जा कंपनी बनाया।

वहीं, कंपनी के 97 वर्षीय वाइस चेयरमैन चार्ली मंगर ने शनिवार को सालाना बैठक में कहा था कि कंपनी की संस्कृति उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और ग्रेग वह संस्कृति सुरक्षित रखेंगे। यह और बात है कि एबेल का व्यक्तित्व बफेट जैसा चुंबकीय नहीं है, लेकिन उन्होंने बफेट का विश्वास जीतने और बर्कशायर हैथवे की संस्कृति व लंबी अवधि की सोच अक्षुण्ण रखने में कामयाबी पाई है।

Henry H. Armstrong Associates के प्रेसिडेंट और लंबे समय से Berkshire के शेयर होल्डर जेम्स आर्म्सट्रांग ने कहा कि ग्रेग के पास विनियामकों से डील करने और अधिग्रहण का काफी अनुभव है। साथ ही उनके पास कई लोगों को मैनेज करने का भी तजुर्बा है।

बफेट ने 2013 के एक वीडियो मैसेज में एबेल को ‘एक बढ़िया इंसान’ करार दिया था।

उन्होंने कहा था, ”दुनिया में कई ऐसे स्मार्ट लोग हैं जो कई बार बेवकूफी जैसी कुछ चीजें कर जाते हैं। वह (एबेल) स्मार्ट हैं और बेवकूफों वाला कोई काम नहीं करेंगे।”

एबेल हॉकी के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने 1984 में यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा से ग्रेजुएशन किया था।